1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य पर राहुल का हमला, बोले: अपनी विचारधारा को भूले सिंधिया

कहा : भविष्य को लेकर डरे हुए हैं सिंधिया, भाजपा में नहीं मिलेगा सम्मान...

3 min read
Google source verification
rahul attack on scindia

rahul attack on scindia

भोपाल। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल पहुंचते ही कांग्रेस के राहुल गांधी ने उन पर बड़ा हमला बोला। दिल्ली में बोलते हुए राहुल ने कहा कि सिंधिया को भाजपा में सम्मान नहीं मिलेगा। वह अपनी विचारधारा को भूल गए हैं, साथ ही अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं। जानकारों का मानना है कि सिंधिया के जाने से लगातार आ रहे इस्तीफों को देखते हुए कांग्रेस इस समय काफी टेंशन में है। जिसका असर हाइकमान तक पहुंच रहा है। जानकारों की मानें तो कांग्रेस की स्थिति को बिगड़ते देख ही राहुल की ओर से ये हमले किए जा रहे हैं। वहीं राहुल गांधी मध्यप्रदेश में सरकार रहेगी या नहीं इस सवाल को टाल गए।

कभी कई मामलों पर करते थे चर्चा
दरअसल कभी गहरी दोस्ती के बीच काफी नजदीकी रहे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य के बीच आखिरकार आज दरार सामने आ ही गई, बताया जाता है कि एक ओर जहां कभी कांग्रेस में ये दोनों ही नेता कई खास मामलों पर आपस में चर्चा किया करते थे, वहीं इसके अलावा कई बार इन्हें साथ साथ संसद में घूमते तक देखा जा चुका है। ऐसे में अब एक फैसले से दोनों के बीच दरार पैदा होती दिख रही है। जिसके चलते आज राहुल गांधी की ओर से आखिरकार सिंधिया पर सीधा हमला बोला गया।







इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जमकर स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा कार्यालय तक उनका रोड शो हुआ। वहीं इस दौरान भाजपा कार्यालय में सिंधिया के आगमन को देखते हुए वहां माधवराव सिंधिया की भी तस्वीर लगाई गई। रोड शो के दौरान समर्थक लगातार नारे लगाने के साथ ही सिंधिया का फूलमाला से स्वागत करते रहे। वहीं भाजपा कार्यालय की छत पर तक सिंधिया को देखने के लिए ऐसी स्थिति बन गई, कि यहां बाद में पहुंचने वालों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।

MUST READ : ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे का असर: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ

कांग्रेस को लगातार झटके लगने शुरू...
वहीं दूसरी ओर सिंधिया के कांग्रेस में आते ही कांग्रेस को लगातार झटके लगने शुरू हो गए हैं। इसी के चलते पूर्व में अशोकनगर के कई कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए, जबकि कई मंत्रियों ने तक इस्तीफे दिए हैं। वहीं जानकारों के अनुसार अब तक इस्तीफों का दौर थम नहीं जाने के चलते कांग्रेस की ओर सिंधिया पर हमले शुरू कर दिए गए हैं। पहले तो यह हमले सामान्य मध्यप्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा ही किए जा रहे थे, लेकिन जब इस्तीफों से हानि का अहसास होने लगा तो अब कांग्रेस के आलाकमान ने भी हमले शुरू कर दिए है।

MUST READ : भोपाल में सिंधिया: स्वागत के बीच आने लगे विरोध के स्वर

सिंधिया क्यों आए भोपाल...
दरअसल सिंधिया को भाजपा की ओर से राज्यसभा का प्रत्याक्षी बनाया गया है, इसी के चलते वे आज गुरुवार को भोपाल आए। ऐसे में पहली बार भाजपा में शामिल होकर भोपाल आने पर उनका जमकर स्वागत किया गया। वहीं कल यानि शुक्रवार को सिंधिया भोपाल में अपना राज्यसभा का पर्चा दाखिल करेंगे।