
उज्जैन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंच गए। उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं। वे भगवान का अभिषेक कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने जा रहे चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधा का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वे ग्वालियर, दतिया, भोपाल, जबलपुर के दौरे पर आ चुके हैं।
मप्र विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उज्जैन पहुंच गए। हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई थी।
तीसरी बार महाकाल के दरबार में
कांग्रेस अध्यक्ष पिछले 14 सालों में तीसरी बार महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।
यह है राहुल का दौरा कार्यक्रम
-11.15 बजे चॉपर से देवास रोड पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर आगमन।
-हेलीपेड से इंजीनियर कॉलेज इंदौर रोड होते हुए महाकाल मंदिर प्रस्थान। करीब 45 मिनट वे महाकाल मंदिर में पूजन।
-दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक दशहरा मैदान में संकल्प सभा में संबोधन।
-दोपहर 2.20 बजे हवाई मार्ग से झाबुआ के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा में 1200 का फोर्स तैनात
राहुल गांधी के लिए विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था है। उनके आगमन से पूर्व रविवार को पुलिस ने रिहर्सल की। इस दौरान हेलीपेड से महाकाल मंदिर जाने के तय मार्ग पर कॉरकेड निकाला गया, जिसमें जेमर युक्त वाहन भी शामिल किया गया। कॉरकेड जहां से भी निकला, उक्त सड़क पर अन्य वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। राहुल की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल के साथ ही महाकाल रूट, मंदिर, होटल क्षेत्र में एक दिन पूर्व से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 1200 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। राहुल के पास एसपीजी सुरक्षा है। इसके लिए विशेष टीम मौजूद है, लेकिन करीब 600 जवान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से, 300 पुलिस जवान एसएएफ बटालियन और एसटीएफ, शेष स्थानीय फोर्स के मौजूद है।
तैयारी में जुटे कांग्रेसी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित राहुल की पहली सभा को सफल बनाने के लिए जिलेभर में बैठकों का दौर चला वहीं नेता भी भीड़ जुटाने में लगे रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पार्षद बीनू कुशवाह कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में लाने में लगे रहे, वहीं चंद्रभानसिंह चंदेल सहित कई कांगे्रसी नेता कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बनाने में लगे।
नाम जुड़वाने की मशक्कत- राहुल से चुनिंदा नेता ही मिल सकेंगे। इनमें 150 नेताओं के नाम शामिल रहेंगे, जिनमें से 50 नेता हेलीपेड पर अगवानी करेंगे। सौ नेता मंच के नजदीक उनसे मिल सकेंगे। इसके लिए तय नेताओं के नाम एसपीजी व पुलिस विभाग को दिए गए। कांग्रेसी नेता सूची में नाम जुड़वाने की जुगत में लगे रहे।
दशहरा मैदान से दो किमी के सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
सुबह 10 बजे से लागू होगा यातायात प्लान, दो स्थानों पर रहेगी पार्किंग
राहुल की आमसभा के चलते दशहरा मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर दो किमी पहले से ही वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को प्रवेश सुबह 10 बजे से बंद रहेगा, जो सभा खत्म होने के बाद तक रहेगा। वहीं सभा स्थल के लिए दो स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
इन मार्गों पर रहेगा प्रवेश बंद
राजकुमार होटल चौराहा से एलआइसी मार्ग, सांदीपनि कॉलेज से एलआइसी तिराहा होते हुए दशहरा मैदान।
देवास रोड पर पुलिस मैस से मुंगी चौराहा व दशहरा मैदान।
भरतपुरी तिराहा से मुंगी चौराहा व विक्रम कीर्ति मंदिर से मुंगी चौराहा।
यहां रहेगी पार्किंग
इंदौर रोड, देवास रोड, बडनगर रोड से आने वाले वाहन एमआर 2 भरतपुरी रोड पर एक तरफ व इस्कॉन मंदिर वाले मार्ग पर पार्क होंगे।
मक्सी, आगर व उन्हेल रोड से वाहन उद्यन से जनपद पंचायत के पीछे पीजीबीटी कालेज मैदान में पार्क करेंगे।
Published on:
29 Oct 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
