
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरे,मुरैना रवाना
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा-कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, वहीं अब दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर गए हैं। 16 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, वे बुंदेलखंड, विंध्य, महाकौशल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश में मतदान 16 दिनों बाद 28 नवंबर को होगा। कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं। इस दौरान कांग्रेस के 14 दिनों में 100 से अधिक तूफानी सभा को संबोधित करेंगे।
गांव और जंगल में फोकस
कांग्रेस का फोकस अब ग्रामीण क्षेत्र और आदिवासी क्षेत्रों में है।
टिकट वितरण के बाद से ही कांग्रेस का रुख ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा। इसी सिलसिले में राहुल गांधी बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य में 4 सभाओं को संबोधित करेंगे।
यहां होगी सभाएं
-सागर जिले की देवरी विधानसभा से उनके दौरे की शुरुआत होगी।
-बुंदेलखंड के पांच जिलों की 28 सीटों को साधने का प्रयास होगा।
-सागर संभाग में राहुल गांधी का यह पहला दौरा है।
-सागर के बाद वे महाकौशल के बालाघाट तथा विंध्य के शहडोल में सभा करेंगे।
-राहुल के कार्यक्रमों को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले दौरों के अनुसार तय किया गया है।
ये भी हैं स्टार प्रचारक
-14 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उदयपुरा, सिलवानी में सभा करेंगे।
-15 नवंबर को होशंगाबाद, सिवनी मालवा, सोहागपुर में चुनावी सभा करेंगे।
-नाथ प्रदेश में 12 दिन के भीतर 50 चुनावी सभा करेंगे।
-सिंधिया की चुनावी सभाओं की शुरुआत सोमवार से होगी। वे मालवा-निमाड़ में दो दिनों तक दौरा करेंगे।
-सिंधिया 13 को मल्हारगढ़, जावरा, बड़नगर, हाटपिपल्या भी जाएंगे।
Published on:
12 Nov 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
