
रेलवे लाइनों की मिट्टी—गिट्टी बह गई
भोपाल. देशभर में सक्रिय मानसून के कारण कई जगहों पर बाढ़ flood आ गई है। अनेक स्थानों पर रेलवे लाइनें भी बाढ़ flood के पानी में डूब गई हैं। कई जगहों पर रेलवे लाइनों की मिट्टी—गिट्टी बह गई है जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। भुसावल मंडल में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी है जहां आई बाढ़ flood के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं।
माना और मूर्तिजापुर स्टेशनों के बीच हुई इस घटना के कारण कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा- भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार भुसावल मंडल में कई जगहों रेलवे लाइनें बाढ़ flood के पानी में डूब गई। भुसावल-बडनेरा रेल खंड पर ट्रैक की गिट्टी बह गई। माना और मूर्तिजापुर स्टेशनों के बीच हुई इस घटना के कारण कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है।
आधिकारिक पूछताछ सेवा एनटीईएस अथवा 139 नंबर पर ट्रेनों की सही जानकारी - रेलवे के अधिकारियों ने बताया रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा एनटीईएस अथवा 139 नंबर पर काल करके ट्रेनों की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन ट्रेनों को किया डायवर्ट
प्रारंभिक स्टेशन से 9 जुलाई को छूटनेवाली ट्रेन नंबर 22738 हिसार सिकंदराबाद एक्सप्रेस को जलंब स्टेशन से अकोला जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।
9 जुलाई को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस को बडनेरा से नारखेड़-इटारसी-भुसावल के रास्ते चलाया जा रहा है।
10 जुलाई को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस को अजनी से वापस नागपुर लाकर यहां से इटारसी-खंडवा-भुसावल के रास्ते चलाया जा रहा है।
10 जुलाई को छूटनेवाली ट्रेन नंबर 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस को भुसावल से इटारसी-नानपुर चलाया जा रहा है
Published on:
11 Jul 2023 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
