21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के छूटने के बाद भी ट्रेन में बैठकर ऑनलाइन लें सकते हैं अपना टिकट, बस डाउनलोड करना होगा ये ऐप

-विंडो टिकट की जगह ऑनलाइन टिकट को बढ़ावा -रेलवे पूरी तरह ऑनलाइन टिकट प्रणाली करेगा लागू

2 min read
Google source verification
capture_1.jpg

indian Railway

भोपाल। रेलवे टिकट प्राप्त करने के लिए टिकट खिड़की पर धक्का-मुक्की का शिकार होने से बचने रेलवे अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके समझा रहा है। टिकट बुकिंग विंडो पर आने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा लांच किया। एंड्रॉयड एप्लीकेशन यूटीएस डाउनलोड करवाया जा रहा है। एक साल पहले लांच हुए एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग संख्या वर्तमान में 15,000 से अधिक पहुंच चुकी है। भोपाल मंडल के 80 रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यूटीएस एंड्रॉयड एप्लीकेशन की मदद से आसानी से जनरल टिकट प्राप्त किया जा सकता है।

रेलवे फिलहाल इस सेवा को जनरल टिकट बनाने इस्तेमाल कर रहा है, यहां आरक्षित टिकटों को बनाने के लिंक उपलब्ध होंगे। आने वाले दिनों टिकट विंडो प्रणाली की बजाए रेलवे ऑनलाइन टिकट प्रणाली को बढ़ावा देने की तैयारी में है। यदि आप इमरजेंसी में यात्रा करते हैं और टिकट लेने का वक्त नहीं है तो ऐप की मदद से ट्रेन के छूटने के बाद भी ट्रेन में बैठ कर अपना जनरल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह मोबाइल से टिकट बुक करें

- गूगल प्ले स्टोर, विंडो प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।

- टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)

- टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें।

- आर- वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ, अथवा यूटीएस काउण्टर द्वारा न्यूनतम 100 रुपए तथा अधिकतम 9 हजार 500 रुपए तक 100 रुपए के गुणांक में रिचार्ज करें।

- टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें।

- लॉगिन आइडी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।

- मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।

ऐप का यह फायदा

- त्वरित टिकट बुक

- कतार में लगने की जरूरत नहीं

- समय की बचत

- प्रारंभिक स्टेशन से न्यूनतम 30 मीटर तथा अधिकतम 20 किमी के दायरे में टिकट बुक किए जा सकते हैं।

- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो केशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकट बुक करें।

ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं

-अनारक्षित टिकटों की बुकिंग।

-सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकृत करें, आर-वॉलेट को शेष रकम चेक करें।

-आर-वॉलेट सरेन्डर करें।

-आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।

- बुक किए टिकटों का विवरण चेक करें।