2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं कई ट्रेनें, यहां पर देखें पूरी लिस्ट

नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रेनें निरस्त, कुछ के रूट भी बदले गए....

2 min read
Google source verification
truuuuuuuuuuuuuu.png

cancel train

भोपाल। जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में मालखेड़ी-खुरई स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन को जोड़ने के चलते मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की गई गाड़ियां

-गाड़ी संख्या 01271 इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 25 से 28 जून तक निरस्त

-गाड़ी संख्या 01272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 26 से 29 जून तक निरस्त

IMAGE CREDIT: patrika

इन गाड़ियों के रूट में हुआ चेंज

- 27 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01703 रीवा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी।

- 25 से 28 जून तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी।

- 28 जून को गाड़ी संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया - संत हिरदाराम नगर इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी।

- 26 जून को गाड़ी संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर-इटारसी जबलपुर कटनी होकर चलेगी।

26 से 28 जून के बीच गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी - जबलपुर-इटारसी
संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी।

- 25 जून को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05560 अहमदाबाद - दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- संत हिरदाराम नगर इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

- 28 जून को गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर जाएगी।

- 26 से 28 जून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ - जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया - संत हिरदाराम नगर-इटारसी होकर जाएगी।

- 26 से 29 जून के बीच अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06621/06622 कटनी बीना कटनी पैसेंजर कटनी - खुरई कटनी के मध्य चलेगी तथा खुरई - बीना- खुरई के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।