12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवात का दिखेगा असर, मप्र के इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां तेजी से गिरेगा तापमान

मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं। पिछले 15 दिन में जहां तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, तो अब तीन दिन से मौसम सर्द बना हुआ है। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश भर के 10 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है...

2 min read
Google source verification
mausammm_alerttt.jpg

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं। पिछले 15 दिन में जहां तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, तो अब तीन दिन से मौसम सर्द बना हुआ है। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश भर के 10 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने चक्रवात के बाद मौसम में अभी और बदलाव होंगे। मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण 15 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों जहां दिन का तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अब एमपी में अचानक से ठंड बढ़ गई है। यूनतम पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को भोपाल के अब तक के सर्द सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

इन जिलों में गिरा तापमान
प्रदेश के जिन क्षेत्रों में सबसे कम तापमान दर्ज किया है, उनमें से नौगांव में 5.3 डिग्री सेल्शियस, उमरिया में 5.4 डिग्री सेल्शियस, दतिया पचमढ़ी रायसेन में 6.6 डिग्री सेल्शियस, ग्वालियर में 7 डिग्री सेल्शियस, जबलपुर खजुराहो मंडला में 7.8 डिग्री सेल्शियस, राजगढ़ रीवा में 8 डिग्री सेल्शियस तक, जबकि भोपाल में 8.6 डिग्री, सतना में 8.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 8.8 डिग्री, उज्जैन नरसिंहपुर में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

अगले तीन दिन यही हाल
प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। हालांकि ठिठुरती ठंड के लिए एमपी के लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। लेकिन फिलहाल पड़ रही ठंड से अगले 3 दिन तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। राजधानी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर जबलपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। तो ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

इन जिलों में चढ़ा पारा
जिन जिलों में तापमान अब भी चढ़ा हुआ है। उनमें से खरगोन में 28 डिग्री सेल्शियस, नर्मदापुरम में 28 डिग्री सेल्शियस, गुना में 27.4 डिग्री सेल्शियस, खंडवा में 27.1 डिग्री सेल्शियस, दमोह में 27 डिग्री सेल्शियस, मंडला में 26.8 डिग्री सेल्शियस, खजुराहो में 26.5 डिग्री सेल्शियस, सतना में 26 डिग्री सेल्शियस, ग्वालियर में 26.3 डिग्री सेल्शियस, शिवपुरी में 26.2 डिग्री सेल्शियस और छिंदवाड़ा में 26.1 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया है।

यहां छाएंगे बादल, होगी बूंदाबांदी
मध्य प्रदेश के 52 में से 46 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसका असर दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में नजर आएगा। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में नमी और बर्फबारी का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के कारण तापमान में कमी आई है लेकिन, बंगाल की खाड़ी की तरफ से नए सिस्टम एक्टिव होने के कारण हवा में नमी देखने को मिल रही है। जिससे तापमान में गिरावट जारी है।

इन जिलों में तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में 12 दिसंबर को बदली वाले मौसम की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इस दिन इन जिलों में आसमान साफ नहीं रहेंगा। हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही विभाग ने बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है। जबकि 13 दिसंबर को बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह उमरिया में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उधर बड़वानी, इंदौर, भोपाल, सिंगरौली, बैतूल, खंडवा में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी।