
Rain alert in two divisions in MP
Rain alert मध्यप्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। फरवरी का अंतिम दिन कुछ गर्म बीता, अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान में खासी वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का मौसम पर खासा प्रभाव पड़ा। राजधानी भोपाल और प्रदेश के कई अन्य शहरों में दोपहर में जहां धूप तीखी बनी रही वहीं कहीं कहीं बादल भी छाए रहे। इस बीच प्रदेश में बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने मार्च के शुरुआती सप्ताह में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
फरवरी का अंतिम दिन यानि शुक्रवार प्रदेशभर में गर्म सा रहा।ज्यादातर जगहों पर पारा उछला, तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियश की वृद्धि हुई। इससे पूर्व गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात भी खासी गर्म रही। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियश के पार दर्ज किया गया।रात में सागर में सबसे ज्यादा 21.6 डिग्री सेल्सियश तापमान रिकार्ड किया गया। धार में 20.8 डिग्री, राजधानी भोपाल और रीवा में 18.8 डिग्री सेल्सियश, नर्मदापुरम और रतलाम में 18.6, खंडवा और दमोह में 18.4, खरगोन में 18.2 और गुना में 18 डिग्री सेल्सियश तापमान रहा।
इधर शुक्रवार को मंडला में पारा 35.5 डिग्री सेल्सियश और खजुराहो में 35.2 डिग्री सेल्सियश पर पहुंच गया। इंदौर और रतलाम में 35 डिग्री सेल्सियश, धार में 34.9, जबलपुर व दमोह में 34.6, खंडवा में 34.5 डिग्री सेल्सियश रहा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है।
अब देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका प्रदेश में असर 3 और 4 मार्च को होगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर संभाग और ग्वालियर चंबल संभागोें में बरसात का अनुमान है।
Updated on:
30 Oct 2025 05:57 pm
Published on:
28 Feb 2025 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
