1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टिव हुआ ‘लो प्रेशर एरिया’, अगले 120 घंटे झमाझम बारिश की चेतावनी

Rain Alert: मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon

फोटो- पत्रिका

Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून के एक्टिव होने से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। रविवार को राजधानी भोपाल में सुबह से शाम तक बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम, रतलाम, धार और रायसेन, विदिशा और खंडवा बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश में मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है।




बारिश का येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में सीहोर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शिवपुरी, श्योपुर में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा और भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।



इन जिलों में तेज हवा के साथ गरज-चमक का अनुमान


भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना,रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अनुमान है।



मौसम वैज्ञानिक के अनुसार गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। जिसका सीधा असर एमपी में भी देखने को मिला रहा है। प्रदेश में ट्रफ हरकत कर रहा है। जिसके कारण बारिश की संभावना बनी हुई है। इधर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव हो गया है।


पन्ना के बृहस्पति कुंड वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए तीन युवक पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि तीनों कुंड में नहाने के लिए उतरे थे। एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। रात होने के कारण सर्चिंग रोक दी गई है। सोमवार की सुबह से फिर सर्चिंग की जाएगी।