
Raksha Bandhan
भोपाल। रक्षा बंधन का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। कोई भी त्योहार शुभकामनाओं के बिना अधूरा-सा लगता है। वहीं इस त्यौहार को लेकर भाई-बहन के बीच खासा उत्साह होता है। साल का यह बड़ा त्योहार हर भाई-बहन एक-दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं. हालांकि, ज़िम्मेदारियों और नौकरी-पढ़ाई जैसी मजबूरियों के बीच ऐसा हो पाना बेहद मुश्किल होता है. अगर आप भी अपने भाई या बहन से दूर हैं, तो ऐसे में राखी के ये संदेश आपके रिश्ते को और मजबूत बना देंगे। आज हम आपको बताते हैं किस तरह उनसे दूर होकर इन मैसेज को भेजकर आप इस खास दिन को स्पेशल बना सकते हैं.....
रक्षा बंधन के बधाई संदेश (Happy Raksha Bandhan Messages and Status)
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
Happy Raksha Bandhan 2022
------------------
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
Happy Raksha Bandhan 2022
---------------------
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
Happy Raksha Bandhan 2022
----------------------
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2022
--------------------------
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
Happy Raksha Bandhan 2022
--------------------------
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकुव की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
Happy Raksha Bandhan 2022
-----------------------------
होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha bandhan 2022
Published on:
04 Aug 2022 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
