30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakshabandhan Gifts : कम बजट में खरीदें ये 4 सरप्राइज गिफ्ट, बहन हो जाएगी खुश

ग्वालियर। भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पर्व नजदीक है। बहनें जहां भाई के लिए स्पेशल राखी पसंद कर रही हैं, वहीं भाई भी अपनी प्यारी बहना को खुश करने उनकी पसंदीदा चीजों की तलाश में हैं। कई बहनों ने अपने भाइयों को अपनी पसंद बता दी है तो कई सरप्राइज गिफ्ट मांग रही हैं। ऐसे में भाई गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूज हैं कि उन्हें क्या लेना चाहिए। इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि आपकी बहन के लिए कौन सा गिफ्ट बेस्ट रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-1414950078-170667a.jpg

Raksha Bandhan gifting

यह डिमांड में

मार्केट में किए गए सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा भाई गैजेट्स पसंद कर रहे हैं। इनमें स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ स्पीकर, मोबाइल, आईपैड शामिल हैं। शोरूम ऑनर अभिषेक रावत बताते हैं कि पिछले एक हफ्ते से गैजेट्स की मांग काफी बढ़ी है। लोग बुकिंग करा रहे हैं, जो रक्षाबंधन पर हम डिलीवर कराएंगे। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड स्मार्ट वॉच है। क्योंकि यह मेल-फीमेल के बीच इन दिनों ट्रेंड में है।

पसंद आ रहीं सोने-चांदी की राखी

शोरूम ऑनर अजय मंगल बताते हैं कि इस साल सोने-चांदी से बनी राखियों की मांग बढ़ी है। बहनें इन राखियों की डिमांड कर रही हैं। एक सप्ताह में हमने चांदी की 400 से अधिक राखियां सेल की हैं, जबकि सोने की 20 से अधिक। चांदी की राखियां 150 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक हैं। वहीं सोने की राखियां 5 हजार रुपए से शुरू हैं।

ये भी कर सकते हैं गिफ्ट

वॉच

यदि बहन घड़ी पहनने की शौकीन है तो आप गिफ्ट में वॉच दे सकते हैं। ये फंकी लुक और स्पोर्ट्स लुक में भी अवेलेबल हैं। ब्रांडेड वॉच ढाई हजार रुपए से शुरू है।

ब्रेसलेट

आप अपनी बहन को ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि अधिकतर लड़कियों को ब्रेसलेट पहनने का काफी शौक होता है। ये ब्रेसलेट गोल्ड, सिल्वर और आर्टिफिशियल अवेलेबल है।

मेकअप किट

यदि आपकी बहन को मेकअप पसंद है तो उसके लिए ब्रांडेड मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि महिलाओं में कपड़े के बाद सबसे ज्यादा खर्चा मेकअप में होता है।

ईयरबर्ड्स

आजकल ईयरबर्ड्स का इस्तेमाल हर व्यक्ति करने लगा है। क्योंकि सभी में मल्टी काम करने की आदत है। लोग बात करते हुए भी अपना काम करना चाहते हैं। इसके लिए यह गैजेट बेस्ट है।