
Happy Raksha Bandhan
राखी (Raksha Bandhan) के इस पार्वन पर्व पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर सकते हैं।
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
Happy Raksha Bandhan
---------------------------------------
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
--------------------------------------------
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
Happy Raksha Bandhan 2023
-------------------------------------------
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
----------------------------------------
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
------------------------------------
खुशियों का त्योहार मिठाइयों की बरसात
हर भाई को अपनी बहन का इंतजार
ये है पावन रक्षा बंधन का त्योहार
-------------------------------------------
हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है, दोस्त
ये आपका कमाल नहीं राखी का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
-----------------------------------------------
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan 2023
------------------------------------------------
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan 2023
---------------------------------------------------
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan 2023
Published on:
16 Aug 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
