
Raksha Bandhan
इस बार अयोध्या में राममंदिर में धनुष, ईट सहित विभिन्न कलाकृतियां भी राखियों में दिखाई दे रही है, इसी प्रकार सनातनी, देवी देवताओं की प्रतिमा वाली राखियां भी बाजार में है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बाजारों में कई वैरायटियों की राखियां है, जिसकी कीमत 1 रुपए प्रतिनग से लेकर 300 रुपए तक है।
बाहर से भी आती हैं राखियां
इस बार स्टोन, मेटल की राखियां खूब लुभा रही है जो नए पैटर्न में आई है, इसी तरह फैंसी राखियों की भी कई वैरायटियां है। शहर में अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, कोलकाता आदि स्थानों से राखी है, इसी प्रकार कई कारीगर दिल्ली, कोलकाता आदि स्थानों से सामग्री लाकर यहां भी राखियां तैयार करते हैं। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर की राखियांबाजारों में बच्चों के लिए टेडी बियर, पिज्जा, बर्गर, बाल गणेश, भीम, हनुमान, डोरेमान जैसी राखियां है जिसे बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं। बच्चों की राखियां की अधिक वैरायटियां है, इसकी कीमत 10 रुपए से 150 रुपए है।
देवी देवताओं की आकृति वाली सनातनी राखियां
देवी देवताओं की आकृति वाली सनातनी राखियां: राखी विक्रेता धर्मेंद्र सबनानी ने बताया कि हमारे पास राखियों की अनेक वैरायटियां है, जिसमें स्टोन, अमेरिकन डायमंड, रेशम, फैंसी सहित अनेक राखियां है। इस बार विभिन्न देवी देवताओं श्रीराम, हनुमानजी, राधा कृष्ण,शिव सहित धार्मिक प्रतीक वाली राखियों की भी अच्छी मांग है।
अयोध्या की राखी की मांग
राखियों के थोक विक्रेता हर्ष ग्वालानी ने बताया कि हमारे पास लगभग एक हजार वैरायटियों की राखियां है, जिसमें बच्चों की राखियों की भी कई वैरायटियां है। अयोध्या राम मंदिर वाली राखी 150 से 250 रुपए तक है, जो एडी स्टोन से बनी हुई है। इसकी काफी डिमांड है। इसी प्रकार अन्य देवी देवताओं के स्वरूप वाली राखियां भी उपलब्ध हैं।
Published on:
11 Aug 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
