
Auspicious or Inauspicious Rakhi: रक्षाबंधन का पर्व आने को है। सनातन धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक इस पर्व पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। माना जाता है कि यह रक्षा सूत्र भाइयों को बुरी नजर से बचाता है। वहीं बहन की दुआ से उनके जीवन में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहती है। यही नहीं बहन के प्रेम के बदले भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इस साल 2023 में रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास अवसर पर अगर आप भी अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी कैसी हो और कैसी न हो, इस बात का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है...
टूटी हुई राखी
इस बात की गांठ बांध लें कि कभी भी भाई की कलाई में खंडित या फिर टूटी हुई राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसे में राखी खरीदते समय उसे अच्छे से देख लें कि वह कहीं से भी खंडित या टूटी न हो, ऐसी राखी शुभ नहीं होती।
देवताओं की राखी
अक्सर बहनें अपने भाई की कलाई पर भगवान के चिह्नों, प्रतीकों, प्रतिमाओं या फिर तस्वीरों की राखियां भाई की कलाई पर सजाती हैं। इसके पीछे बहनों की धारणा रहती है कि ऐसी राखी बांधने से उन पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। लेकिन मान्यताओं के मुताबिक ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि देवी-देवताओं की राखी कलाइयों पर अपवित्र होती हैं। इसलिए ऐसा करना भगवान का अपमान करना माना जाएगा। इसलिए ध्यान दें और अगर आप इस बार भी ऐसी ही राखी बांधने जा रही थीं, तो उसे बदल लें।
कार्टून वाली राखियां
आजकल बाजार में बच्चों के मनपसंद कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये राखियां भी सही नहीं मानी जातीं। मान्यता है कि ये भी बुरा असर दिखाती हैं। ये राखियां होती हैं बेहद शुभ रक्षाबंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर फूल, रेशमी धागे, मोती से बनी राखी या ब्रेसलेट बांधना चाहिए। इस तरह के रक्षा सूत्र बांधना बेहद शुभ माना जाता है।
प्लास्टिक की राखी
मान्यता है कि भाई की कलाई पर कभी भी प्लास्टिक की राखी नहीं बांधनी चाहिए। दरअसल प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से मिलकर बना होता है। ऐसे में यह राखी भी अशुद्ध चीजों का मिश्रण मानी जाएगी। इसलिए इस तरह की राखी भाई के लिए अशुभ साबित हो सकती है। ये चिह्न भी माने जाते हैं अशुभ राखी खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उस पर आधा चक्र, क्रॉस आदि निशान न हों, अगर ऐसी राखी पसंद भी आए तो भी नहीं खरीदनी चाहिए।
Updated on:
21 Aug 2023 05:07 pm
Published on:
21 Aug 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
