28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस MP में रही रनरअप, स्टार प्लस पर सीरियल सिलसिला प्यार का में किया रोल

जब बचपन में स्कूल और अन्य जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस की प्रस्तुति दी, तब से प्रतिभा लोगों ने उसकी पहचाननी शुरू कर दी थी। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Feb 28, 2016

जब बचपन में स्कूल और अन्य जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस की प्रस्तुति दी, तब से प्रतिभा लोगों ने उसकी पहचाननी शुरू कर दी थी। हम बात कर रहे हैं मॉडलिंग में मिस एमपी की सेकंड रनरअप रह चुकीं रक्षंदा दुबे की। बी. कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षंदा मल्टी टैलेंड हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने न सिर्फ मॉडलिंग की, बल्कि डांस में भी महारत हासिल की। वे एक्टिंग भी कर रही हैं। रक्षंदा ने बताया कि आज वह जिस मुकाम पर है उसमें माता-पिता के साथ ही टीचर्स का सबसे बड़ा सहयोग है। वह बताती हैं कि टीचर ने मुझे मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने की सलाह दी और उन्हीं के कहने पर मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की, जिसमें मुझे सफलता मिलती गई।

इंटरनेशनल मॉडल के साथ कैटवॉक
रक्षंदा बताती हैं कि अगस्त 2015 में गीतांजलि स्टाइल फैशन वीक आयोजित किया गया, जिसमें इंटरनेशनल मॉडल आई थीं। इसमें मुमताज सर ने मुझे कॉल शो के लिए ऑफर दिया और उन्हीं के डिजाइन किए ड्रैस को पहन कर मैंने रैम्प पर कैटवॉक किया। इसमें मैं सेकंड रनरअप रही। जून 2015 में ऑशिमा मॉल में ग्रूमिंग ऑडिशन में भाग लिया। इसके अलावा वह स्कूल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और लाल परेड पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस की लाजवाब प्रस्तुति दे चुकी हैं।

सीरियल में किया काम
रक्षंदा ने स्टार प्लस पर चल रहे सीरियल सिलसिला प्यार का में साइड रोल किया, जिसे सभी ने बहुत सराहा। वह बताती हैं कि मॉडलिंग और एक्टिंग में आगे बढऩा चाहती हूं।

ये भी पढ़ें

image