जब बचपन में स्कूल और अन्य जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस की प्रस्तुति दी, तब से प्रतिभा लोगों ने उसकी पहचाननी शुरू कर दी थी। हम बात कर रहे हैं मॉडलिंग में मिस एमपी की सेकंड रनरअप रह चुकीं रक्षंदा दुबे की। बी. कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षंदा मल्टी टैलेंड हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने न सिर्फ मॉडलिंग की, बल्कि डांस में भी महारत हासिल की। वे एक्टिंग भी कर रही हैं। रक्षंदा ने बताया कि आज वह जिस मुकाम पर है उसमें माता-पिता के साथ ही टीचर्स का सबसे बड़ा सहयोग है। वह बताती हैं कि टीचर ने मुझे मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने की सलाह दी और उन्हीं के कहने पर मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की, जिसमें मुझे सफलता मिलती गई।