1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार पर मंथन: प्रवक्ताओं को कांग्रेस ने किया खामोश, टीवी डिबेट से रहेंगे दूर

रणदीप सुरजेवाला ने कहा- कोई भी संपादक अपने शो में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाएं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 30, 2019

randeep singh surjewala

हार पर मंथन: प्रवक्ताओं को कांग्रेस ने किया खामोश, टीवी डिबेट से रहेंगे दूर

भोपाल. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में लगातार मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने की खबर के साथ ही अब कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के मीडिया इंचार्च रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि अगले एक महीने तक कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता टीवी चैनल में होनी वाली डिबेट में शामिल नहीं होगा।


क्या लिखा है रणदीप सुरजेवाला ने
ट्वीट करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने लिखा- 'कांग्रेस ने एक महीने के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों के संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाएं।' बताया जा रहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है कि देश की जनता ने अभी-अभी भाजपा को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया है। ऐसे में पीएम मोदी और भाजपा की खिलाफत करना पार्टी की इमेज को धूमिल कर सकता है। जिस कारण से एक महीने तक कोई भी प्रवक्ता टीवी चैनल में शामिल नहीं होगा।

भिंड उम्मीदवार ने लिखी थी चिट्टी
भिंड लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे देवाशीष जरारिया ने चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक लेटर लिखा था। उन्होंने कहा था कि, टीवी डिबेट में पार्टी प्रवक्ताओं को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। देवाशीष जरारिया ने कहा था कि 95% टीवी डिबेट्स सिर्फ भाजपा के प्रोपेगंडा पर आधारित हैं। आज कॉरपोरेट मीडिया पर विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों को टीवी डिबेट में नहीं भेजने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया जैसे माध्यमों को अपनाना चाहिए।


भिंड से चुनाव हार गए थे देवाशीष
देवाशीष जरारिया ने भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। यहां से वो भाजपा की संध्या राय से अपना चुनाव हार गए थे। हार के बाद ही उन्होंने राहुल गांधी को लेटर लिखा था।