
एमपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस में हलचल तेज
एमपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस की अहम बैठकें आज से प्रारंभ होंगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह की शनिवार को बैठक होगी। ये दोनों नेता एमपी में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे और सभी सीटों के लिए लिए फीडबैक लेंगे। इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह शुक्रवार शाम को ही भोपाल आ गए। वे शनिवार सुबह 10 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक चुनावी तैयारी और आगे की रणनीति को लेकर है। इस दौरान एक-एक सीट का फीडबैक लिया जाएगा।
पार्टी का फोकस उन 66 विधानसभा सीटों पर अधिक है जहां से पार्टी लगातार चुनाव हारती रही है। बैठक के दौरान जिले के दावेदारों के नाम भी लिए जाएंगे। तीन सितंबर को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। समिति की जिम्मेदारी उम्मीदवारों के नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपना है। चार को विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों, एआइसीसी के सदस्यों के साथ चर्चा होगी।
5 सितंबर को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए खुला सत्र आयोजित होगा। इस सत्र में कार्यकर्ता अपनी बात खुलकर रख सकते हैं। चुनाव के लिए दावेदारी पेश कर रहे नेता भी इनसे मुलाकात कर सकते हैं।
इस बीच शनिवार को कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की भी चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह के समक्ष बीजेपी के कई पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे।
Published on:
02 Sept 2023 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
