
भोपाल. देश की सबसे आधुनिक और सुरक्षित ट्रेन बताई जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। रानी कमलापति से निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस में आग Rani Kamlapati Nizamuddin Vande Bharat Express caught fire लग गई। आगजनी की यह घटना बीना Bina स्टेशन के पास हुई। यात्रियों के अनुसार बैटरी से भड़की लपटें कोच में आ पहुंची जिससे एक कोच जल गया हालांकि इसके सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस Rani Kamlapati Nizamuddin Vande Bharat Express के C-14 कोच में आग लगी। आग की लपटें देखते ही यात्री घबरा उठे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि बैटरी से आग लगी और कोच में आ पहुंची। बीना के पास यह हादसा हुआ।
कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। यहां कई ग्रामीण भी आ गए और आग बुझाने में दमकल टीम की मदद की।
बताया जा रहा है कि रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी जिसमें 36 यात्री सवार थे। बीना स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में सुबह करीब 7 बजे आग की लपटें दिखाई दी. ट्रेन को तुरंत यहीं रोका गया और घबराए यात्री नीचे उतर आए।
इधर सूचना के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रेन के यात्रियों के मुताबिक कोच में आग बैटरी से लगी। ट्रेन क्रमांक 20171 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express सुबह 5.40 बजे रवाना हुई थी।
ट्रेन के C-14 कोच के यात्रियों ने बताया उनकी सीट के नीचे से आग धधकी। ये देख सभी पैसेंजर्स घबरा उठे और इतनें में ट्रेन भी रुक गई तो सभी नीचे उतर आए। नीचे बैटरी में आग लगी थी। वंदे भारत ट्रेन में बैटरी में गंजबासौदा और बीना के बीच में ये आग लगी।
Updated on:
17 Jul 2023 10:51 am
Published on:
17 Jul 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
