
Ranveer Allahbadia on India's Got Latent
Harsha Richhariya on Ranveer Allahbadia : सोशल मीडिया पर इस समय युट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया(Ranveer Allahbadia) और युट्यूबर समय रैना(Samay Raina) के नाम की खूब चर्चा हो रही है। अपने समय रैना के कॉमेडी शो में विवादित बयान देने के बाद से रणवीर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग के बाद रणवीर अल्लाहाबादिया ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए सभी से माफी मांगी है लेकिन, लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया(Harsha Richhariya) का बयान भी सामने आया है। महाकुंभ में 'सुंदर साध्वी' के नाम से मशहूर हुई एमपी की हर्षा ने इस बयान को काफी शर्मनाक बताया है।
हर्षा रिछारिया ने रणवीर अल्लाहाबादिया(Ranveer Allahbadia) के वायरल वीडियो को शर्मनाक बताया है। मीडिया से बातचीत के दौरान हर्षा ने कहा कि, 'जिस शख्स को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया, उसने ये क्या कर दिया। ऐसे शो में जाकर उन्होंने माता-पिता के रिश्ते पर सवाल उठाया है। परवरिश-संस्कार की उन्होंने धज्जियां उड़ा दी हैं। ये घटना बहुत ही शर्मनाक है।'
बता दें कि फेमस युट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया(Ranveer Allahbadia) कुछ समय पहले समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट'(Indias Got Latent) में शामिल हुए थे। इस शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल किया था। ये सवाल माता-पिता के बीच यौन संबंधों पर किया गया था, जिसका लोग जमकर विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली है। इसके माता-पिता भोपाल में ही रहते है। यूपी के झांसी में 5वीं तक की पढाई के बाद हर्षा अपने परिवार संग भोपाल आ गई। हर्षा ने यहीं से एक्टिंग और एंकरिंग में अपना करियर शुरू किया था। पिछले कुछ सालों से हर्षा ने लाइमलाइट की चकाचौंध छोड़कर अध्यात्म का रुख कर लिया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में हर्षा 'सुंदर साध्वी' के नाम से खूब मशहूर हुई थी। सोशल मीडिया पर इनकी खूबसूरती ने इन्हें वायरल कर दिया था।
Updated on:
11 Feb 2025 03:21 pm
Published on:
11 Feb 2025 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
