
भोपाल। राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों के पर्यटक नए साल के जश्न के लिए या फिर क्रिसमस पर छुट्टियां इन्ज्वाय करना चाहते हैं तो उनके लिए कम समय में रातापानी टाइगर (tiger safari) सफारी एक बेहतर विकल्प है।
भोपाल से पर्यटक महज 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सफारी का आनंद ले सकते हैं, जबकि, इंदौर के पर्यटकों के लिए दो सौ किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इतनी कम दूरी में इन शहरों के पर्यटकों के लिए कोई अन्य सफारी मिलना मुश्किल है। रातापानी टाइगर सफारी में पर्यटक नदी, पहाड़ और घाटी का आनंद लेने के साथ बाघ, तेंदुए सहित अन्य वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे।
यह पूरा ट्रैक 42 किलोमीटर का है। इसके लिए कोलार डेम के पास झिरी क्षेत्र और औबेदुल्लागंज की तरफ से देलावाड़ी की तरफ से तरफ से सफारी की व्यवस्था है। देलावाड़ी गेट से दो सफारियों की व्यवस्था है और झिरी गेट की तरफ से 5 गाडिय़ों की व्यवस्था है। सफारी के लिए पांच से सात घंटे का समय रखा गया है।
4200 रुपए है सफारी का चार्ज
सफारी का चार्ज 42 सौ रुपए है। इसमें गाड़ी का चार्ज तीन हजार, गाइड 480 और गेट इंट्री फीस 750 रुपए है। एक सफारी में सिर्फ 6 लोगों को ही एंट्री दी जाती है। सफारी के लिए दो शिफ्ट तय हैं, पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे, दूसरी 2 बजे की है। सफारी के बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है।
पास में कठौतिया
रातापानी टाइगर सफारी से लगा हुआ कठौतिया पर्यटन क्षेत्र है। यहां गुफाएं हैं, शैलचित्र और अन्य ऐतिहासिक, एडवेंचरस स्थल हैं। यहां भी वाइल्ड लाइफ है।
यहां होटल और रिसॉर्ट की कमी
इस क्षेत्र में होटल और रिसॉर्ट की भारी कमी है। यहां सिर्फ एक होटल है, इसमें पर्यटकों के ठहरने के लिए सिर्फ 22 कमरे हैं, रिसॉर्ट एक भी नहीं है। सुबह की शिफ्ट में पर्यटकों को सुबह 6 बजे की सफारी करने में दिक्कत होती है। क्योंकि 6 बजे की सफारी लेने के लिए पर्यटकों को राजधानी से सुबह 4 बजे रातापानी के लिए निकलना पड़ेगा।
Updated on:
17 Dec 2022 10:34 am
Published on:
17 Dec 2022 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
