22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card: राशनकार्ड धारक निपटा लें ये जरुरी काम, वर्ना 1 नंवबर से नहीं मिलेगा अनाज

Ration Card: केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। जहां बिना ई-केवाईसी वाले कार्ड धारकों को 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ration card

Ration Card: भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ कई लोग उठाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोग होते हैं। एक ऐसी ही योजना राशन कार्ड धारकों को दी जाती है। जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों को काफी कम कीमत में राशन उपलब्ध कराई जाती है। इधर, सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। जिससे कई लोगों को 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।

e-kyc कराना होगा जरूरी (Ration Card E-kyc)


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। खाद्य मंत्रालय की ओर से केवाईसी के लिए पहले से सूचना कर दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके बहुत सारे लोगों ने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है। अब खाद्य मंत्रालय द्वारा इसकी लास्ट डेट 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

क्यों कराई जा रही ई-केवाईसी


ई-केवाईसी इसलिए कराई जा रही है। ताकि जो लोग इस योजना में पात्रता नहीं रखते हैं। कई लोग जो इस दुनिया में नहीं है। अभी भी उन लोगों के नाम पर राशन लिया जा रहा है। इस वजह से ई-केवाईसी कराई जा रही है। अगर कोई सदस्य ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।

1 लाख करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिल रहा राशन


मध्यप्रदेश में पीडीएस के तहत 1 करोड़ 11 लाख परिवार के 5 करोड़ लोगों को हर महीने फ्री में 5 किलो फ्री राशन दिया जा रहा है। एमपी में जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उनका नाम भी राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।