
प्रदेश में सितम्बर में रिकाॅर्डो की बारिश, कई शहरों में उफनी नदियां, हालात बिगड़े
पिछले 36 घंटों में कहां कितनी बारिश
धार 12.74
पचमढ़ी 10.74
खंडवा 10.28
इंदौर 9.55
खरगोन 8.68
नर्मदापुरम 7.62
बैतूल 7.9
उज्जैन 6.12
भोपाल 3.4
बारिश इंच में शुक्रवार से शनिवार शाम 5:30 बजे तक
भोपाल. प्रदेश भर में शुक्रवार से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है, जो शनिवार को भी जारी रहा। भारी बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रदेश में कई शहर पानी-पानी हो गए हैं। पिछले 36 घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर 8 से दस इंच तक बारिश हुई। कई स्थानों पर सितम्बर माह में रिकाॅर्ड बारिश हुई है।
प्रदेश में शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन सहित अनेक स्थानों पर तेज बारिश हुई। भोपाल में भी दिन भर नीचले स्तर के बादल छाए रहे और दिन भर फुहारों का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने रविवार को भी 13 स्थानों पर रेड और 6 स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार 18 स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
आज भी बारिश, कल से थोड़ी कमी के आसार
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि इस समय प्रदेश के पश्चिमी भाग में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके कारण प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की स्थिति बन रही है। इसी प्रकार मानसून ट्रफ भी जैसलमेर, कोटा और इस लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। रविवार को इसका असर बार्डर एरिया में दिखाई देगा, इसके बाद यह सिस्टम थोड़ा आगे बढ़ जाएगा। इसके कारण सोमवार से बारिश में थोड़ी कमी आएगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात दिखाई दे रहा है लेकिन इसका कितना असर होगा, यह कह पाना अभी मुश्किल है।
Published on:
16 Sept 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
