1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिटफंड कंपनी से वसूली, 120 पीडि़तों को वापस मिल गए 22.5 लाख रुपए

कलेक्टर की तरफ से कुर्की की कार्रवाई शुरू करते ही कंपनी ने दी राशि  

2 min read
Google source verification
चिटफंड कंपनी से वसूली, 120 पीडि़तों को वापस मिल गए 22.5 लाख रुपए

चिटफंड कंपनी से वसूली, 120 पीडि़तों को वापस मिल गए 22.5 लाख रुपए

भोपाल. मथुरा की माउंट सॉफ्ट बेनिफिट म्यूच्युअल फंड के नाम से चिटफंड कंपनी चलाने वाले कर्ताधर्ताओं ने 120 लोगों की 22 लाख 49 हजार 700 रुपए की राशि हड़प ली। कलेक्टर कोर्ट में मामला पहुंचा तो कोरोना से पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुए कंपनी के कोलकाता और मथुरा के चिटफंड कारोबारियों के खाते सीज करते हुए एफआइआर के निर्देश दिए थे। कोरोना के बाद फिर से कंपनी पर और शिकंजा कसते हुए कुर्की का आदेश जारी करने की तैयारी कर ली। इसी बीच कंपनी कर्ताधर्ताओं के सुर बदल गए। बुधवार को कई स्थानों और लोगों के घर राजस्व अमला भेजकर कई लोगों की डूबी हुई राशि वापस कराई है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि मथुरा की माउंट सॉफ्ट कंपनी ने अधिक रिटर्न के नाम पर उनसे पैसा जमा कराया था और कम समय में पैसा डबल करके देने का बांड भी दिया। जब लोग कंपनी से राशि वापस लेने गए तो कुछ लोगों को चैक दिए गए, जो बाउंस हो गए। मामला कलेक्टर कोर्ट में पहुंचा तो सुनवाई के बाद कलेक्टर ने कंपनी के पंजाब नेशनल बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के मथुरा स्थित खातों को फ्रीज करा दिया।

थाना कोतवाली में 20 नवंबर 2020 को शिकायतकर्ता निखिल निवासी पीर गेट की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने एक निदेशक पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए दबाव बढ़ाया। कंपनी ने कुर्की से बचने के लिए सभी निवेशकों की उनकी दावा राशि एक सप्ताह के अंदर पीर गेट, घोड़ा नक्कास, एमपी नगर में कैंप लगाकर वापस कराई है। चिटफंड कंपनी के मामले में ये पहला मामला है, जिसमें रकम लौटाई गई।

जो लोग सामने थे उनकी पूरी रकम वापस करा दी है। इसके अलावा अभी कंपनी की सम्पत्ति छोड़ी नहीं है। विज्ञापन निकलवाया जा रहा है। 15 दिन में कोई और बकायादार नहीं आया तो विचार किया जाएगा।
अविनाश लवानिया, कलेक्टर

पैसा दोगुना करने के नाम पर पांच-पांच हजार की ठगी
चिटफंड कंपनी शेयर बाजार में पैसा लगाकर धन दोगुना करने का लालच देने वाले चार आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है हलालपुरा लालघाटी निवासी 36 वर्षीय युवक कपिल दुबे ने क्राइम ब्रांच में आकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पीडि़त ने पुलिस को बताया कि विजय कश्यप, धर्मेंद्र प्रधान एवं मनोज नाम के युवक फर्जी चिटफंड कंपनी चलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं

आरोपियों ने उससे व पहचान के लोगों से पांच-पांच हजार रुपए जमा किए थे और जल्द ही ने दोगुना करने का वायदा किया था पैसे मांगने पर आरोपी रुपए लौटाने से मुकर गए एवं विवाद करने लगे।