
वसूली की शिकायतें
एमपी में राज्य सरकार महिलाओं को सस्ता सिलेंडर दे रही है। इसके लिए लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर के कनेक्शन ट्रांसफर किए जा रहे हैं। सरकार ने पुरुषों के नाम के कनेक्शन महिलाओं के नाम पर बदलने की रियायत दी है लेकिन इस काम में वसूली की शिकायतें सामने आ रहीं हैं।
प्रदेशभर में कई जगहों पर पैसे डिपॉजिट करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। आरोप है कि गैस एजेंसियां 2400 से लेकर 4000 रुपए तक की वसूली कर रही है। इधर खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसरों का कहना है कि गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराने के बदले लिए जा रहे रुपए नियमानुसार ही हैं।
बताया जा रहा है कि लाड़ली बहनों को गैस सब्सिडी का लाभ देने अस्थायी कनेक्शन पत्नी के नाम करने का सर्कुलर नहीं आया है। ग्रामीण अंचल में कनेक्शन ट्रांसफर कराने में डिपॉजिट मांगी जा रही है। इससे महिलाएं सकते में हैं।
गुना में एक उपभोक्ता का कहना है कि ₹400 में ट्रांसफर होनेवाले कनेक्शन के लिए उनसे 4 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। विवेक कॉलोनी के तानाजी राव ने बताया, मेरे नाम से गैस कनेक्शन है। लाड़ली बहना सब्सिडी का लाभ लेने पत्नी के नाम कनेक्शन ट्रांसफर कराने एजेंसी गया तो संचालक ने 4 हजार रुपए जमा करने कहा। तानाजी का कहना है कि इतनी बड़ी राशि कैसे जमा करें, इसलिए कनेक्शन ट्रांसफर नहीं हुआ। उनका यह भी आरोप है कि पड़ोसी का कनेक्शन महज ₹400 में ही ट्रांसफर हो गया।
इधर गुना के प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तुर्लेश्वर कुर्रे के अनुसार गैस एजेंसी संचालक पत्नी के नाम कनेक्शन ट्रांसफर के बदले नियमानुसार एडवांस ले रहे हैं। लाड़ली बहनों को सब्सिडी लाभ देने अस्थायी कनेक्शन पत्नी के नाम से देने से संबंधित अलग से कोई सर्कुलर नहीं आया है।
जबलपुर जिले में अभी तीनों सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के 27 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर हैं। हर वितरक के यहां रोज नाम बदलवाने के लिए 25 फॉर्म जमा करवाए जा रहे हैं। नए कनेक्शन के लिए 150 आवेदन प्रतिदिन आवेदन आ रहे हैं।
प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले में दो लाख लाड़ली बहनों का सस्ती रसोई गैस कनेक्शन के लिए पंजीयन होना है और शुक्रवार शाम तक 103021 पंजीयन हो चुके हैं। जिन लाड़ली बहनों के नाम गैस कनेक्शन नहीं हैं, वे अपने नाम कनेक्शन का ट्रांसफर करवाने के लिए पहुंच रही हैं।
झाबुआ में नामांतरण नहीं हो रहा है। जिनके घर में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है, वे लोग गैस कनेक्शन का नामांतरण करवाने के लिए आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में अभी तक किसी तरह के आदेश नहीं आए हैं इसलिए नामांतरण नहीं हो रहा है।
ग्वालियर शहर की 30 गैस एजेंसियों पर भीड़ उमड़ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग एलपीजी फेडरेशन के कॉर्डिनेटर श्यामानंद शुक्ला ने बताया कि कई लोग रोजाना अपना गैस कनेक्शन पत्नी के नाम कराने आ रहे हैं।
Published on:
07 Oct 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
