18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरों में बंपर नौकरी, 30 नवंबर तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

युवाओं के लिए अच्छी खबर है. शहरों में अगले दो महीनों में बंपर भर्ती होगी

less than 1 minute read
Google source verification
mp_jobs.png

शहरों में अगले दो महीनों में बंपर भर्ती होगी

भोपाल. युवाओं के लिए अच्छी खबर है. शहरों में अगले दो महीनों में बंपर भर्ती होगी. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नगरीय निकायों में खाली पदों पर संविदा भर्ती भी जल्द करने के निर्देश दिए हैं. जो नियमित पद 6 माह से खाली हैं वहां सेवानिवृत कर्मचारी भी रखे जा सकते हैं. मंत्री भूपेेंद्र सिंह ने इसके लिए डेडलाइन भी तय कर दी है.

जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, कम्यूटर आपरेटर, स्वच्छता सहायक आदि पदों पर जल्द नियुक्ति की जरूरत- सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जरूरी पदों का आंकलन 28 सितंबर तक कर लिया जाए. सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर 18 अक्टूबर तक नगरीय निकायोें के माध्यम से संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करें और 30 नवंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी कर लें. वर्तमान में जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, कम्यूटर आपरेटर, स्वच्छता सहायक आदि पदों पर जल्द नियुक्ति की जरूरत है.

युवाओं को राहत प्रदान करते हुए सरकारी नौकरी में आयुसीमा में छूट भी दी - इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश और युवाओं को रोजगार के लिए भी प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा युवाओं के लिए सीधे रोजगार के द्वार भी खोले जा रहे हैं। राज्य सरकार ने ओवरऐज हो चुके युवाओं को राहत प्रदान करते हुए सरकारी नौकरी में आयुसीमा में छूट भी दी है. वहीं इसके लिए नए औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इधर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए छठे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. बढ़े हुए महंगाई भत्ते की दर एक अगस्त 2022 से लागू होगी.