
भोपाल. भोपाल में एक युवक ने दो लड़कियों से परेशान होकर जहर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहर खाने से पहले युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में युवक ने दो लड़कियों के नाम लिखकर उनके द्वारा ब्लैकमेल करने और झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की बात लिखी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
रीना-बिल्लो पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
घटना भोपाल के छोला इलाके की है जहां रहने वाला युवक हमीदिया हॉस्पिटल में गार्ड है उसने बुधवार को जहर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक ने सुसाइड करने से पहले एक दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने रीना सेन और बिल्लो सेन नाम की दो लड़कियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि रीना और बिल्लो उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर काफी पैसा ऐंठ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद उस पर लगातार और पैसे देने के लिए दबाव बना रही हैं। धमकी देती हैं कि पैसे नहीं दिए तो रेप केस में फंसा देंगी। वो कहती हैं कि उनके पिता वल्लभ भवन में हैं उनकी इन्हीं धमकियों से वो परेशान आ चुका है और इसलिए अपनी जान दे रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
युवक के जहर खाने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। जिन लड़कियों के नाम सुसाइड नोट में युवक ने लिखे हैं फिलहाल उनके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो- मंत्री जी को किसी ने लगा दी किवांच, खुजा-खुजा कर हुए परेशान
Published on:
08 Feb 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
