16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेहान और मनवर्धन बने स्टेट चैंपियन

चौथी राज्य रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता-भावेश औक कुश पुरुष युगल में विजेता बने

2 min read
Google source verification
रेहान और मनवर्धन बने स्टेट चैंपियन

रेहान और मनवर्धन बने स्टेट चैंपियन

भोपाल. इंदौर के रेहान मलिक व मनवर्धन राखेचा ने मप्र टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी राज्य रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता। रेहान मलिक ने अंडर-12 व मनवर्धन राखेचा ने अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता बने। इस प्रतियोगिता के बालक अंडर-12 के फाइनल में रेहान मलिक ने अपने ही शहर के देवांश छाबड़ा को 7-5, 6-2 से मात दी। वहीं अंडर-14 वर्ष के फाइनल में मनवर्धन राखेचा ने अविरल शर्मा को 7-5, 6-2 से पराजित कर खिताब जीता। पुरुष युगल के फाइनल में भावेश गौर व कुश अरजरिया ने आकाश नंदवाल व रौनक वाधवानी को 6-3, 6-0 से मात देकर खिताब जीता।

वहीं, बालक अंडर-18 के सेमीफाइनल में दीप मुनीम ने अविरल शर्मा को 6-3, 6-3 से, सिद्धार्थ राव ने प्रत्यक्ष सोनी को 7-5, 7-5 से, बालिका अंडर-14 के सेमीफाइनल में आलिया खातून ने गायत्री बब्बर को 6-1, 1-6, 6-1 से, पहल खराड़कर ने लौरेन जैफरी को 6-2, 6-1 से, महिला एकल के सेमीफाइनल में सारा यादव ने आशी पाहवा को 6-1, 6-0 से तथा रूबिता मीना ने संजना सिंह को 6-1, 3-0 से तथा पुरुष एकल के फाइनल में भावेश गौर ने दीप मुनीम को 7-5, 6-1 से तथा आकाश नंदवाल ने आलोक हजारे को 6-3, 6-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।


संस्कार के दोहरे प्रदर्शन से जीता रेलवे यूथ
भोपाल. संस्कार सिंह के दोहरे प्रदर्शन की मदद से रेलवे यूथ क्लब ने जेवियर मैदान में जारी क्रिसमस कप क्रिकेट प्रतियोगिता में बोनीफाई को 132 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 30 ओवरों में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। अनुराग ने 40 और संस्कार ने 20 रनों का योगदान दिया। बोनीफाई के ऐश्वर्य ने 4 और ऋषी ने 3 विकेट लिए। जवाब में बोनीफाई की टीम 44 रनों पर ही सिमट गई। संस्कार सिंह ने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यलो और ब्लू हाउस ने जीता खिताब
आईईएस इंटर हाउस बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यलो ने ग्रीन हाउस को 12-10 से हराकर खिताबी जीता। गल्र्स के फाइनल में ब्लू ने रेड हाउस को 18-12 से पराजित कर दिया। इससे पहले बॉयज के सेमीफाइनल में यलो हाउस ने रेड को 10-06 से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में ग्रीन ने ब्लू हाउस पर 15-11 से जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण आईईएस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर प्रोफेसर मनीषा कव्थेकर ने किया।