
jio
भोपाल। जियो ने अपने जिस ऑफर के साथ धमाकेदार एंट्री की थी, उसके बाद जियो ने अपने ऑफर्स से अपने कस्मर्स को किसी और नेटवर्क की तरफ जाने नहीं दिया। बीते साल 2017 में पहले दिसंबर और फिर मार्च तक फ्री सर्विस देने के बाद जियो ने एक बार फिर अपने यूजर्स को फ्री सर्विस का तोहफा दिया है। आइये जानते हैं क्या है ये नया ऑफर।
मध्य प्रदेश में 30 लाख यूजर्स को मिलेगा फायदा
बता दें कि पूरे मध्य प्रदेश में तीस लाख से अधिक जियो सिम के यूजर्स हैं। सूत्रों की मानें तो इस नए प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 10 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो को 2018 का प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल (GLOMO) अवॉर्ड्स मिला है। बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मिले अवॉर्ड्स की खुशी कंपनी ने अपने ग्राहकों के साथ साझा करते हुए उन्हें 10GB फ्री डेटा देने का ऐलान किया है। फ्री डेटा से आप Jio TV app इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यह उपहार सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है।
इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
जियो ने मेसेज और ऐप नोटिफिकेशन के जरिए ग्राहकों को यह जानकारी दी है। मेसेज में लिखा है, 'जियो टीवी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 'बेस्ट मोबाइल विडियो कॉन्टेंट' का प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड्स 2018 जीता है। हमें वैश्विक मंच पर इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके उत्साहवर्धन के लिए हमने आपके अकाउंट में 10GB का कंप्लीमेंट्री डेटा ऐड किया है।' आपको 10GB डेटा का गिफ्ट मिला या नहीं, यह आप रिलायंस जियो ऐप के MY Plans में जाकर चेक कर सकते हैं। चूंकि यह डेटा ऐड ऑन पैक पूरी तरह ऑटोमैटेड है, इसलिए कुछ यूजर्स को तो अपने आप डेटा मिल गया है, लेकिन जिन्हें नहीं मिला है वे टोल फ्री नंबर 1299 पर मिस्ड कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। 10 जीबी डेटा सीमित समय के लिए वैलिड है।
वॉइस कॉलिंग के रूप में मिल रहा फायदा
Jio TV app में 583 चैनल्स हैं, जिनमें 39 एचडी भी हैं। विभिन्न भारतीय भाषाओं में कॉन्टेंट यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो टेलिकॉम ने करीब डेढ़ साल पहले सर्विस की शुरुआत की थी और तब से इसने टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छेड़ दिया। इसका फायदा ग्राहकों को सस्ते डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग के रूप में मिल रहा है।
अब ले सकेंगे फिल्मों का भी मजा
बता दें कि जियो ने अपने यूजर्स को एक और नया प्लान दिया है। इस नए प्लान के अंतर्गत यूजर्स फ्री में बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कई विदेशी फिल्में, जिनकी कई भाषाओं में सबटाइटल होंगे, का मजा ले सकेंगे। बता दें कि जियो शुरू से ही अपने यूसर्ज को ढ़ेरों फायदे दे रही है। कंपनी ने अब तक अपने यूजर्स के लिए कई ऑफर पेश किए हैं और अब जियो ने हाल ही में फिल्म निर्माता कंपनी इरोज इंटरनेशनल के साथ अपने करार को रिन्यू कर दिया है। जियो और इरोज इंटरनेशनल के इस कॉन्ट्रेक्ट के बाद यूजर्स फ्री में बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कई विदेशी फिल्में का मजा ले सकेंगे।
जियो ने पेश किया 1000GB डेटा वाला प्लान
जियो के इस प्लान के तहत आपक 4999 रुपए के रिचार्ज पर 365 दिनों के लिए 1000 जीबी 4जी डेटा मिलेगी। इस प्लान की सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी ने इसमें कोई डेली डेटा लिमिट सेट नहीं किया है। आप अपनी मर्जी से जितना चाहे उतनी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्लान में क्या सब
जियो के इस प्लान में आपको 365 दिनों के लिए 1000 जीबी डेटा मिलेगी। इसके साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 साल के लिए फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बाकी सारी सुविधाएं जियो के 4999 रुपए वाले प्लान के तहत ही मिलेगी।
केवल सैमसंग फोन के साथ ही ये प्लान
आपको बता दें कि जियो का ये प्लान आपको सिर्फ और सिर्फ सैमसंग स्मार्टफोन के साथ ही मिलेगी।दरअसल सैमसंग ने ग्लैक्सी सीरीज के दो फोन Samsung Galaxy S9 and Galaxy S9 Plus हाल ही में पेश किया है। इन दोनों फोन की खरीद पर जियो आपको ये बेहतरीन ऑफर दे रहा है। आप सैमसंग के इन दोनों फोन की खरीद के साथ अगर जियो के 4999 रुपए वाले प्लान का चयन करते हैं तो आपको एक साल तक 1TB यानि 1000 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
Published on:
13 Mar 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
