11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राहत की खबरः कोरोना संक्रमण की रफ्तार ठहरी, रिकवरी रेट बढ़ी

कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 95 हजार से घटकर गिनती 85 हजार पर

2 min read
Google source verification
corona_fighter.jpg

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में अब कमी नजर आने लगी है। या कहें कि आकड़ों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 95 हजार से घटकर अब 85 हजार पर आ गई है, जो एक सुखद संकेत है।

पिछले 13 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमिण अप्रेल में ही मिले थे । एक्टिव केसों की संख्या भी सबसे ज्यादा इसी महीने 27 अप्रेल को रही। इसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। पिछले छह दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में 10 हज़ार की कमी आई है। एक्टिव केस में यह कमी तब आ रही है, जब प्रदेश में रोजाना 12 हजार से अधिक नए. केस मिल रहे हैं।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

सक्रमण दर 20% पर
20 अप्रेल को सबसे ज्यादा संक्रमण दर 24.7% थी, जो अब 20% से नीचे आ गई है। मौतों का आंकड़ा देखें तो 27 अप्रेल से एक मई के बीच करीब 400 संफ्रमितों ने दम तोड़ा है।

रिकवरी में 14वें से 10वें नंबर पर आए
प्रदेश में संक्रमण की तुलना में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। 83.4 प्रतिशत लोग होम आइसेलेशन में ही स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 23 अप्रेल को 80.41 प्रतिशत था, जो अब 84.19 हो गया है। एक्टिव केस में देश में मध्यप्रदेश 7वें नंबर पर था, अब 14वें पर है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 12062 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 600430 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5905 पहुंच गई है।

must see: सोशल डिस्टेंसिंग, नियम, निर्देशों की उड़ी धज्जियां

इंदौर पहले पायदान पर
आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1787 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116280 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1163 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 104298 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 10819 एक्टिव केस हैं।

must see: इंसानों से अब वन्यजीवों में कोरोना संक्रमण का खतरा