
electric bike
भोपाल। स्मार्टसिटी ने निजी कंपनी के माध्यम से पब्लिक ई-बाइक शेयरिंग सिस्टम के तहत इलेक्ट्रिक बाइक प्रति मिनट एक रुपए किराए पर देना शुरू किया है, लेकिन देश के अन्य शहरों की तुलना में इसका किराया ज्यादा है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक बाइक किराए पर लेने पर दिनभर के लिए महज 149 रुपए ही देने पड़ते हैं। स्मार्टसिटी में प्राधिकरण या फिर स्मार्ट सिटी के माध्यम से यह काम किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक के लिए निजी कंपनियां प्रतिमाह, तीन माह और सालभर तक का किराया तय कर वाहन किराए पर देती हैं। बेंगलुरु और गोवा में यह प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।
स्मार्टसिटी को मिलेगा दस फीसदी रेवेन्यू
पब्लिक इ-बाइक शेयरिंग सिस्टम के तहत लांच की गई किराए पर इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्टसिटी ने कुछ भी खर्च नहीं किया है। तय एजेंसी को अपने डॉकिंग स्टेशन बनाने की जगह उपलब्ध कराई गयी है। इसके एवज में कमाई का दस फीसदी हिस्सा स्मार्टसिटी को मिलेगा। गौरव बैनल, सीईओ स्मार्टसिटी का कहना है कि इ-बाइक शेयरिंग सिस्टम का मॉडल तय है। हमारा कुछ खर्च नहीं हुआ है। हमें रेवेन्यू का दस फीसदी मिलेगा। आमजन को इसका लाभ होगा।
40 हजार है किराया
भोपाल में फिलहाल ये किराया देशभर के अन्य शहरों की अपेक्षा ज्यादा है। दिल्ली में कई कंपनियां इस क्षेत्र में काम कर रही हैं और यहां 149 रुपए प्रतिदिन पर भी इ-बाइक किराए पर उपलब्ध है। यहां एक घंटे के लिए दस रुपए चार्ज है। बेंगलुरू में प्रति किमी दो रुपए की दर से व्हीकल किराया है, जबकि भोपाल में कंपनी प्रति मिनट एक रुपए के आसपास किराया ले रही है। हैदराबाद में अधिकांश कंपनियां इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्रतिमाह 400 रुपए की दर से किराए पर दे रही हैं।
सालभर के प्लान भी हैं, जिसका 40 हजार रुपए किराया है। कोलकाता में ये अपेक्षाकृत सस्ता है। पहले आधे घंटे के लिए पांच रुपए व इसके बाद 50 पैसे प्रतिमिनट की दर से किराया तय है। यहां कोलकाता विकास प्राधिकरण के माध्यम से निजी कंपनी ही काम कर रही है। श्रीनगर में इ-बाइक पब्लिक शेयर सिस्टम दिसंबर 2022 में ही लांच हुआ है। यहां इसके तहत इ-सायकिल सेवा चल रही है।
Published on:
05 Feb 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
