27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों तेल, लाल और काली मिर्च से आरक्षण के विरोध में डाली आहुतियां

आरक्षणाय स्वाहा, आरक्षण विनाशाय स्वाहा का उच्चारण कर डाली आहुतियां, जातिगत आरक्षण खत्म करने का संकल्प, कई सवर्ण संगठनों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, - ५१ प

2 min read
Google source verification
news

news

भोपाल. जातिगत और पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में ब्राह्मण सहित कई सवर्ण संगठनों के युवाओं ने चूनाभट्टी स्थित काली मंदिर के पास हवन किया। इस दौरान हवन कुंड में आरक्षणाय स्वाहा, आरक्षण विनाशाय स्वाहा का उच्चारण कर आहुतियां डाली और आरक्षण को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। यज्ञ में 51 पंडितों ने 5 हवन कुंड में 1 क्विंटल हवन सामग्री से लोगों से आहुतियां डलवाई। मंत्रोच्चार और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सदस्यों ने सामूहिक प्रार्थना कर आरक्षण को हटाने का संकल्प लिया। प्रदेश सचिव जितेन्द्र पाठक ने कहा कि जब तक देश से आरक्षण समाप्त नही होगा नौकरियो में प्रतिभाओं को मौका नही मिल पायेगा। इस मौके पर पं. चंद्रशेखर तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रहलाद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बह्म समागम जनकल्याण समिति के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आरक्षण को लेकर विरोध जताया। हवन यज्ञ में मॉ बगुला मुखी और बटुक भैरव हनुमान जी के मंत्रोंच्चारण के साथ लाल मिर्च, काली मिर्च, नमक, नीम की पत्ती, सरसो, आंवला और लाल बट्ट के तेल सहित अनेक प्रकार की विशेष जडी बूटियों से बनी हवन सामग्री की आहुति दी । अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि यह यज्ञ देश और प्रदेश के राजनेताओं की सद्बुद्धि के लिए है, ताकि वे देश से आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त करे।

शंख बजाकर आरक्षण का विरोध

आरक्षण हटाओ, देश बचाओं, प्रतिभाओं के सम्मान में ब्रह्म समागम मैदान में, आरक्षण नीति में बदलाव जरुरी है, जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथो में लेकर बा्रह्मणों ने एक साथ शंख बजाकर आरक्षण के खिलाफ बिगूल फूंका । ब्रह्म समागम समिति के सदस्यों ने 51 पंडितों के साथ भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष पूजा पाठ कर आंदोलन की शुरुआत की। मंत्रोच्चार और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सदस्यों ने सामूहिक प्रार्थना कर आरक्षण को हटाने का संकल्प लिया। प्रदेश सचिव जितेन्द्र पाठक ने कहा कि जब तक देश से आरक्षण समाप्त नही होगा नौकरियो में प्रतिभाओं को मौका नही मिल पायेगा। इस मौके पर पं. चंद्रशेखर तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रहलाद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।