29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलाव चाहती है मध्यप्रदेश की जनता, 2028 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान

MP Congress Mandu conference - कांग्रेस की टीम एमपी फिर एक्टिव हुई है। सोमवार को धार जिले के मांडू में कांग्रेस के 'नव संकल्प शिविर' का शुभारंभ हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Resolution to form government in 2028 in Congress's Mandu conference

Resolution to form government in 2028 in Congress's Mandu conference- image X

MP Congress Mandu conference - कांग्रेस की टीम एमपी फिर एक्टिव हुई है। सोमवार को धार जिले के मांडू में कांग्रेस के 'नव संकल्प शिविर' का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, समस्त विधायकों, सेवादल की टीम और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में राजनैतिक बदलाव की आवाज बुलंद की। सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि 2028 में हमें हर हाल में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करनी है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं। संगठन एक व्यक्ति की इच्छा से नहीं, सामूहिक सोच से चलता है। बदलाव जरूरी है।

जनता के हित में हरसंभव लड़ाई लड़ने का संकल्प

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ मध्यप्रदेश की जनता के हित में हरसंभव लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल, जंगल, ज़मीन और सम्मान की लड़ाई लड़ेगी। युवाओं को रोज़गार, किसानों को साधन दिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है। महिलाओं की सुरक्षा, समाज की प्रगति हमारा संकल्प है। जनहित में नव संकल्प के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

बदलाव चाहती है मध्यप्रदेश की जनता

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। इसके लिए हमें एकजुट होकर सदन में मुद्दों को उठाना होगा। मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना होगा। अब 3 साल हैं, हर कांग्रेसी को परिवर्तन के लिए भिड़ जाना चाहिए। हम हर विधानसभा में एक प्रभारी की स्थायी नियुक्ति करेंगे। यह परीक्षा का समय है, हमें 2028 में पास होना है। संगठन से ज्यादा विधायकों की जवाबदारी है।