17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीएसई में दिव्यांश और जाह्नवी, आईएससी में यश बने भोपाल टॉपर.. देखें पूरी toppers!

आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित

3 min read
Google source verification
result

भोपाल। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के रिजल्ट्स सोमवार दोपहर घोषित हुए। आईसीएसई (10वीं) के रिजल्ट में भोपाल के दिव्यांश अग्रवाल और जाह्नवी बत्रा 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से शहर के टॉपर रहे।

वहीं आईएससी (12वीं) रिजल्ट में ह्यूमेनिटीज के स्टूडेंट यश गुप्ता 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने। साइंस बैकग्राउंड में अग्निता निमजे और ऐश्वर्या नायर राठौड़ 97.75 प्रतिशत अंकों के साथ भोपाल टॉपर बने। वहीं कॉमर्स में सृष्टि अग्रवाल 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनीं। भोपाल में आईसीएसई से मान्यता प्राप्त तीन स्कूल हैं जिनमें माउंट कार्मल और बिल्लाबोंग भी शामिल हैं। माउंट कार्मल के प्रज्जवल शर्मा 93.77 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस बैकग्राउंड में आईएससी रिजल्ट में स्कूल टॉपर रहे।

कॉमर्स में मनीषा सिंह 88 प्रतिशत और बायोलॉजी में निमिषा निगम 91.25 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे। वहीं आईसीएससी (10वीं) रिजल्ट में स्कूल की प्रिया वर्मा 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में फस्र्ट पोजिशन पर रहीं। इसके अलावा बिल्लाबोंग स्कूल की 12वीं की छात्रा ऐश्वर्या नायर राठौड़ ने साइंस स्ट्रीम में 97.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पाया है। कॉमर्स स्ट्रीम की सृष्टि अग्रवाल 97.50 प्रतिशत और ह्यूमेनिटीज की आहना राजन 97.25 प्रतिशत के साथ टॉप स्कोरर्स में रहीं।

यश गुप्ता, 98.5%

स्कूल का पढ़ाया हुआ घर आकर प्रतिदिन रीवाइज कर लेता था। इससे याद करना आसान रहा। भविष्य में भाषाविद बनना चाहता हूं। अभी जापानी भाषा सीख रहा हूं। इसके लिए लिंग्विस्टिक का कोर्स भी कर रहा हूं।

आहना राजन, 97.25%

पहले क्लैट के लिए तैयारी कर रही थी। फिर बोर्ड परीक्षाओं से दो-तीन महीने पहले सिर्फ स्कूल की पढ़ाई की। टीचर्स के गाइडेंस को पूरी तरह फॉलो किया। इसी का रिजल्ट है कि अच्छे माक्र्स मिले। अब बस कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही हूं। फ्यूचर में लॉ करके एडवोकेट बनना चाहती हूं।

दिव्यांश, 97.8%

पूरे साल लगातार अच्छे से पढ़ाई की। सारे इंटरनल एग्जाम्स में तैयारी से गया इसीलिए फाइनल का भी रिजल्ट अच्छा आया। इंजीनियर बनने का सपना है, इसलिए आईआईटी की तैयारी भी शुरू कर दी है। आगे भी इसी परफॉर्मेंस को बनाए रखना है

प्रज्जवल शर्मा, 93.77%

बोर्ड एग्जाम और आईआईटी की प्रिपरेशन एक साथ करने के कारण टाइम मैनेजमेंट में थोड़ी प्रॉब्लम हुई। कोचिंग, स्कूल और सेल्फ स्टडी मिलाकर करीब 18 घंटे की स्टडीज रोजाना की। उम्मीद है आईएससी के बाद अब आईआईटी एडवांस में भी रिजल्ट अच्छा ही आएगा। टीचर्स का काफी सपोर्ट रहा।

इस बार आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के रिजल्ट में स्टूडेंट्स ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। स्कूल का इसमें 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
-सिस्टर शांति, प्रिंसिपल, माउंट कार्मल स्कूल

ऐश्वर्या नायर राठौड़, 97.75%

इतने अच्छे माक्र्स लाना ड्रीम था। इसके लिए स्कूल के अलावा 5-6 घंटे की स्टडी की। फ्यूचर में एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना चाहती हूं। घर में पापा और स्कूल में टीचर्स का बहुत सपोर्ट मिला।

आईसीएसई में रहा 98.51% रिजल्ट

देशभर में आईसीएसई (10वीं) में 98.51 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। यह परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें करीब 1.84 लाख स्टूडेंट्स ने देशभर में हिस्सा लिया था। जबकि आईएससी (12वीं) में 96.21 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। यह परीक्षा 7 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई जिसमें 81 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। दसवीं में मुंबई के स्वयं दास ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 12वीं में सात छात्र 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।