कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल का जवाब कुछ लोगों को पता है। जिनको यह पता है उनमे फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली, हिरो प्रभाष और फिल्म के कहानीकार इनमें प्रमुख है। पार्ट-1 देखने में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन देखने के बाद दर्शक आज भी इस सवाल से जूझ रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब शनिवार को शूट कर लिया गया है। बाहुबली: द कंक्लूजन फिल्म की टीम ने जानबूझकर इस रहस्य को कुछ ही लोगों की जानकारी तक सीमित रखा है। इसी वजह से फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग भी गोपनीय तरीके से फिल्माई गई और यह उत्तर चंद लोगों को तक ही सीमित है कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।