27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ी कवायद, जमीन के सालों पुराने केस सुलझाएंगे पटवारी, आरआई

Revenue Maha Abhiyan 2.0 एमपी में जमीन संबंधी विवादों को निपटाने के लिए बड़ी कवायद की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Revenue Maha Abhiyan 2.0 will run till 31 August

Revenue Maha Abhiyan 2.0 will run till 31 August

Revenue Maha Abhiyan 2.0 will run till 31 August एमपी में जमीन संबंधी मामलों को निपटाने के लिए बड़ी कवायद की जा रही है। राज्य सरकार राजस्व विभाग के लिए खासतौर पर महा अभियान शुरु किया है। इस अभियान में आरआई और पटवारी से लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार तक जुटेंगे और जमीन के सालों पुराने केस महज डेढ़ माह में सुलझा देंगे।

प्रदेशभर में जमीन के सीमांकन, नामांतरण के सबसे ज्यादा मामले पेंडिंग हैं। जमीन के बंटवारे के कई मामले तो दशकों से विवादित चल रहे हैं। ऐसे सभी मामलों के निपटारे के लिए प्रदेश सरकार ने राजस्व महा अभियान 2.0 प्रारंभ किया है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय सिंह, अकेले में की चर्चा, कांग्रेस की बढ़ी धड़कनें

जमीनी मामलों के निपटारे के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे किसानों के लिए यह अभियान बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। चूंकि राजस्व महा अभियान के लिए आरआई, पटवारियों, अधिकारियों को बाकायदा लक्ष्य दिया गया है, इसलिए किसानों के पेंडिंग मामले सुलझने की उम्मीद है। राजस्व महा अभियान पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में अवैध मकानों पर चलेगा बुलडोजर, नपती का काम शुरु होते ही मच गया हड़कंप

इस अभियान में जमीन के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन का काम सबसे प्रमुखता से किया जाएगा। इसके साथ ही अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा, पीएम किसान, खसरे की समग्र और आधार से लिंक, रजिस्ट्री आदि के प्रकरणों का भी निपटारा किया जाएगा।

राजस्व महा अभियान में खुद कलेक्टर जिलेभर का दौरा कर जमीनी हकीकत की जांच करेंगे। वे इसकी लगातार मॉनीटरिंग करेंगे। इसके साथ ही अपर कलेक्टर और संबंधित एसडीएम भी राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई का जायजा लेते रहेंगे। तहसीलों में अवकाश के दिन भी काम किया जाएगा।