
Rewa MP Janardan Mishra
Rewa MP Janardan Mishra Rewa Model School Golden Jubilee Celebration News - अजब एमपी के ये गजब सांसद हैं। बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता खुलेआम बीड़ी पीते रहे, मारपीट करते रहे। मजेदार बात यह है कि अपने ये दबे—छिपे राज खुद सांसद ने ही खोले। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद ने स्वयं को बिगड़ैल बताया। उन्होंने यह भी कहा कि किस्मत से अच्छे शिक्षक मिल गए जिससे जिंदगी सुधर गई।
रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने अपने छात्र जीवन के कई अनछुए राज सार्वजनिक रूप से साझा किए। उन्होंने बताया कि मैं स्कूल में बहुत बिगड़ गया था। खुलेआम बीड़ी सिगरेट पीता और मारपीट करता। ऐसी हरकतों के कारण उन्हें कई बार स्कूल से भी निकाल दिया गया था।
नवनिर्वाचित सांसद जनार्दन मिश्र ने यह भी कहा कि शिक्षकों ने उन्हें सुधार दिया। यदि शिक्षकों का साथ न मिला होता तो वे सांसद नहीं होते बल्कि कहीं चाकूबाजी कर रहे होते।
मॉडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने ये बातें कहीं। कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित थे। मिश्र ने खुद अपना उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जीवन में शिक्षा और शिक्षकों का महत्व बताया।
कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र बोले- छात्र जीवन में बिगड़ गया, बीड़ी पीने की आदत पड़ गई। बीडी पीकर स्कूल गया तो मुंह से आ रही बदबू से टीचर ने पकड़ लिया और रेस्टीकेट कर दिया। घर में भी इस बात की शिकायत कर दी। स्कूल में कई बार मारपीट भी की। स्कूल के प्रिंसिपल सिद्धिकी और टीचर रामानुज द्विवेदी ने उन्हें सुधारा। मैं आज जो भी हूं, उन्हीं के बदौलत हूं। अन्यथा कहीं चाकू चला रहा होता।
Published on:
16 Jun 2024 05:03 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
