
भोपाल. भोपाल में एक तेज रफ्तार कार ने एक मां से उसके कलेजे के टुकड़े को हमेशा के लिए छीन लिया। मां की आंखों के सामने ही कार ने उसके 8 साल के बेटे को टक्कर मार दी। मां लोगों की मदद से खून से लथपथ बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर कार व कार चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मां की आंखों के सामने मासूम को कुचला
मां की आंखों के सामने उसके मासूम बेटे को कार से कुचलने की ये दर्दनाक घटना भोपाल के बिलखिरिया थाना इलाके की है। जानकारी के अनुसार 8 साल का मासूम करण सेन निवासी छावनी पठार बीती रात अपनी मां के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। मां बेटे जब बिलखिरिया थाने के पास रोड क्रॉस कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे करण को टक्कर मार दी और तेज रफ्तार में ही वहां से फरार हो गई।
इलाज के दौरान मौत
खून से लथपथ बेटे को सड़क पर पड़ा देख मां ने मदद के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों की मदद से मां बेटे को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन वहां इलाज के दौरान मासूम करण की मौत हो गई। आंखों के सामने बेटे की मौत होने से मां को गहरा सदमा लगा है और उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी चेक कर अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
देखें वीडियो- आंधी में मोबाइल टॉवर के गिरने का live video
Published on:
02 Jun 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
