19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में जल्द सुधरेंगी ऊबड़-खाबड़ सड़कें और पुल-पुलिया, 100 करोड़ का प्रावधान

Roads- एमपी में लोगों को ऊबड़ खाबड़ सड़कों से जल्द मुक्ति मिलने की संभावना है। सड़क और पुल पुलिया की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को पैसों की दरकार है

less than 1 minute read
Google source verification
Roads and bridges will be improved in MP in 100 crores

Roads and bridges will be improved in MP in 100 crores (फोटो सोर्स- AI)

Roads- एमपी में लोगों को ऊबड़ खाबड़ सड़कों से जल्द मुक्ति मिलने की संभावना है। सड़क और पुल पुलिया की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को पैसों की दरकार है जिसके लिए राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन यानि बुधवार को इसे मंजूरी मिलने की बात कही जा रही है। बीजेपी की वर्तमान सरकार के इस पहले अनुपूरक बजट में कुल 2356 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं।

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून खासा मेहरबान है, पूरे प्रदेश में जबर्दस्त बरसात हो रही है। अच्छी बारिश के कारण जहां प्रदेशभर के बांध व जलाशय भर गए हैं वहीं सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। तेज और लगातार बरसात की वजह से कई जगहों पर पुल पुलिया टूट चुकी हैं, सड़कें बह गई हैं। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।

100 करोड़ रुपयों का प्रावधान

बारिश से टूटे पुल पुलिया व सड़कों में सुधार की दरकार है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सरकार से राशि मांगी है जिसपर अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। इसे कल मंजूरी मिलने की संभावना है जिसके बाद मरम्मत का काम तेजी से किया जा सकेगा।

लोक निर्माण विभाग के लिए बजट में बड़े पुलों के लिए 50 करोड़ रुपए मांगे गए हैं ​जबकि जिलों के मुख्य मार्गों के निर्माण व अपग्रेड के लिए 40 करोड़ रुपए की डिमांड की है। अनुपूरक बजट में इसके ​अतिरिक्त सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।

अनुपूरक बजट पर विधानसभा में बुधवार को चर्चा

अनुपूरक बजट पर विधानसभा में बुधवार को चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर बातचीत के बाद सदन में इस पर चर्चा होगी।