Bhopal Diversion Plan For Moharram : दस मोहर्रम के मौके पर रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोपहर 1 बजे से वीआइपी रोड और पुराने शहर के इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके चलते कई सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इमामीगेट से लेकर पीरगेट तक ताजिया एकत्र होंगे, जो भवानी चौक, रॉयल मार्केट, हमीदिया अस्पताल, कोहेफिजा तिराहा, जी एडी होते हुए करबला पहुंचेंगे।
इसके अलावा भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा और करबला क्षेत्र में दोपहर 1 बजे के बाद भारी वाहनों और माल वाहकों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इन मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, सिटी बसें भी लालघाटी, कोहेफिजा, परी बाजार होकर बस स्टैंड तक जाएंगी। शाम 6 बजे से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी केलिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 या मोबाइल 7587602055 पर संपर्क करें।
Published on:
06 Jul 2025 11:03 am