
Rose Day
कई लोगों को तो सामने वाले को अपने दिल की बात बताने में ही बरसों लग जाते हैं। ऐसे प्रेमियों के लिए फरवरी का यह सप्ताह काफी उम्मीदों भरा होता है, क्योंकि 7 से 14 फरवरी का यह हफ्ता वैलेंटाइंस का होता है, इसमें लोग अपने प्यार का इजहार साथी को गिफ्ट देकर करते हैं। शहर में भी वेलेंटाइन डे को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा सकती है। गिफ्ट आइटमों को बेचने वाली दुकानें सज-धज कर तैयार है। वहीं 7 फरवरी को रोज डे होने की वजह से रंग-बिरंगे रोज से दुकाने सज गई हैं। व्हाइट, रेड, पिंक, पर्पल के साथ ही लाइट ब्लू कलर के रोज भी बाजार में नजर आ रहे हैं। सिंगल गुलाब के साथ ही बुके भी मिल रहे हैं, जिन्हें काफी खूबसूरत तरीके से पैक किया गया है।
राजकुमार अहिरवार, फूल विक्रेता का कहना है कि मांग के हिसाब से रेट कम ज्यादा होते रहते हैं। अभी रोज डे पर अलग-अलग रंगों के गुलाब की डिमांड है, जिसमें लाल रंग के गुलाब की मांग ज्यादा है। वेलेंटाइन डे पर रेड रोज की कीमतें तीन गुना तक बढ़ गई हैं। वैसे तो गुलाब साल भर ही बिकते हैं, लेकिन फरवरी माह में गुलाब की खास कर लाल गुलाब की मांग वेलेंटाइन डे के चलते हर बार ज्यादा रहती है। एक गुलाब 40 से 50 रुपए में बिक रहा है। वहीं बुके साइज के हिसाब से 250 से 5 हजार रुपए तक के मौजूद हैं।
हर रंग का गुलाब कुछ कहता है.....
लाल गुलाब: लाल गुलाब का मतलब होता है आई लव यू। यह गुलाब प्यार, रिश्ते की खूबसूरती, रिलेशनशिप के लिए सम्मान व रोमांस को दर्शाता है।
सफेद गुलाब: क्या आपको किसी से प्यार है? अभी रिलेशनशिप की बस शुरुआत हुई है? तो रोमांटिक अट्रैक्शन शो करने के लिए वाइट रोज परफेक्ट हैं। यह गुलाब प्योर लव को दिखाता है।
गुलाबी गुलाब: अगर आप यह जाहिर करना चाहते हैं कि अपने प्यार को जिंदगी में पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते हैं तो इसके लिए पिंक रोज चुनें। यह गुलाब खुशी, आभार और रिश्ते की सुंदरता को दिखाता है।
पीला गुलाब: पीला गुलाब दोस्ती के रिश्ते और उसके लिए आपके प्यार व स्नेह को दिखाने का अच्छा जरिया है। इस रंग के गुलाबों को आप न सिर्फ अपने दोस्त बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को भी दे सकते हैं, जिससे यह जाहिर कर सकेंगे वे न सिर्फ आपका प्यार हैं बल्कि अच्छी दोस्त भी हैं।
ऑरेंज गुलाब: यह इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों अट्रैक्शन महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं।
नीला गुलाब: नीले रंग के गुलाब बहुत रेयर होते हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह शख्स आपके लिए कितना खास है। यह इस फीलिंग को जाहिर करता है कि आपके जिंदगी में यूं तो कई लोग हैं लेकिन स्पेशल वन होने के नाते गर्लफ्रेंड या वाइफ की जगह खास है।
Published on:
07 Feb 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
