
Routes of trains going to Vaishno Devi Katra changed during Navratri
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरु हो रहीं हैं। देवी भक्त वैष्णो देवी जाकर दर्शन करने के लिए बेताब दिख रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। रेलवे ने कटरा जानेवाली ट्रेन के रूट बदल दिए हैं। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत ब्लाक लिया गया है। इसकी वजह से कटरा जानेवाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। नवरात्रि के दौरान ट्रेन के रूट में ये बदलाव किया गया है।
रेलवे ने मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर और जम्मू कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जोड़नेवाली मालवा एक्सप्रेस का रूट बदला है। इसके साथ ही महू-कटरा स्पेशल ट्रेन का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।
फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर ब्लाक के कारण मालवा एक्सप्रेस और महू-कटरा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस को 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी होकर चलाया जाएगा।
इसी तरह 30 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक की महू-कटरा स्पेशल ट्रेन(09321) को भी लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी से चलाया जाएगा। 2 अक्टूबर महू-कटरा स्पेशल ट्रेन वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटी होकर जाएगी।
मालवा एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर महू से जम्मू कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जोड़नेवाली प्रमुख ट्रेन है। ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस डॉ. अंबेडकर नगर महू से सुबह 11:50 बजे रवाना होती है और दूसरे दिन शाम 16:30 बजे कटरा स्टेशन पहुंचती है। इधर 12920 मालवा एक्सप्रेस कटरा स्टेशन से सुबह 08:35 बजे निकलकर दूसरे दिन 14:30 बजे महू पहुंचती है।
इस दौरान मालवा एक्सप्रेस नई दिल्ली, अंबाला कैंट जंक्शन और मथुरा जंक्शन जैसे स्टेशनों से गुजरती है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर की अपनी 27 घंटे की यात्रा के दौरान कुल 43 स्टेशनों पर रुकती है।
Published on:
30 Sept 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
