21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका कनाडा जैसे 13 देशों से भोपाल आए स्वयंसेवकों से मिलेंगे संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत

संघ के शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे  

2 min read
Google source verification
rsschief.jpg

संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानि आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत बुधवार को भोपाल आए। डा. भागवत यहां तीन दिन तक रहेंगे. वे संघ के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनके मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सदस्यों सहित प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनसे मुलाकात करेंगे. आरएसएस के प्रमुख नेता भी संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत से मिलेंगे. संघ प्रमुख के इस दौरे को देखते हुए राज्य सरकार ने भी व्यापक प्रबंध किए हैं.

विदेशों से आए करीब 53 स्वयंसेवक भोपाल में आरएसएस के इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे-राजधानी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस का बहुत अहम कार्यक्रम चल रहा है. यहां आरएसएस के विश्व विभाग का विश्व समिति शिक्षा वर्ग आयोजित किया गया है. विश्व समिति शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुनियाभर के देशों से स्वयंसेवक आए हैं. इस प्रशिक्षण वर्ग में अमेरिका और कनाडा के अलावा मारिशस, सिंगापुर सहित विश्व के 13 देशों से स्वयंसेवक भोपाल आए है। जानकारी के अनुसार विदेशों से आए करीब 53 स्वयंसेवक भोपाल में आरएसएस के इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे हैं। आरएसएस प्रमुख भागवत संघ के इस प्रशिक्षण वर्ग की बैठकों में शामिल होंगे और समापन सत्र में भी शिरकत करेंगे। राजधानी में यह प्रशिक्षण वर्ग 18 जुलाई से चल रहा है. प्रशिक्षण वर्ग 6 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

वे राजा भोज विमानतल से सीधे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए -कार्यक्रम में शामिल होने आरएसएस चीफ डा. मोहन भागवत बुधवार को भोपाल आए. वे राजा भोज विमानतल से सीधे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए थे। आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों ने बताया कि डा. मोहन भागवत यहां विभिन्न देशों से आए स्वयंसेवकों से मिलेंगे और उनके साथ बैठक भी करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में 31 स्वयंसेविकाएं भी आई हैं. ये सभी स्वयंसेविकाएं भारतीय संस्कृति के साथ ही स्वरक्षण एवं घोष का प्रशिक्षण भी ले रही हैं।