
Ruk Jana Nahi
भोपाल। मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पारंपरिक और रुक जाना नहीं सेकंड टर्म की परीक्षाओं के साथ पांच तरह की परीक्षाएं सोमवार से शुरू की जा रही हैं। यह परीक्षाएं 12 जनवरी तक चलेंगी। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिन्दी का रहेगा, वहीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थी फिजिक्स का पर्चा हल करेंगे। परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 75 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें करीब 60 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे। छात्र एपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड लाउनलोड कर सकते हैं। यह सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
शीतकालीन सत्र में परीक्षा से नाराज शिक्षक
ओपन बोर्ड द्वारा बिना विभागीय परामर्श के ओपन स्कूल की पारंपरिक 10वीं-12वीं रुकजाना नहीं 10वीं-12वीं, एमपी मदरसा बोर्ड 10वीं-12वीं, सीबीएसई ऑन डिमांड 12वीं और एमपी बोर्ड की 5वीं और 8वीं क्लास की डेटशीट जारी कर दी गई थी। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग की शीतकालीन छुट्टियां पूर्व से घोषित रहती हैं। इसको लेकर कई शिक्षकों ने बाहर जाने के लिए पहले से रिजर्वेशन करा रखे थे। उनकी ड्यूटी परीक्षा में लगा दी गई, लेकिन यह कार्य अनिवार्य सेवा के अंतर्गत के आता है, इसलिए अन्य शिक्षक होने के बावजूद उनकी ड्यूटी केंसिल नहीं हो सकी है। इसके चलते उन्हें अपना टूर प्लान केंसिल करना पड़ा है।
स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, इसके कारण हम अपनी परीक्षाएं अवकाश के समय आयोजित करते हैं। इसके लिए परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को अर्जित अवकाश के लिए आदेश कर दिए गए हैं।
डॉ. पीआर तिवारी, डायरेक्टर, राज्य ओपन बोर्ड, भोपाल
ओपन बोर्ड की परीक्षाएं हमेशा स्कूलों की छुट्टियों के समय आयोजित की जाती हैं। अर्जित अवकाश की पात्रता से बाद में छुट्टियां तो मिल जाएंगी, लेकिन शिक्षकों की पूर्व प्लानिंग खराब हो जाती है।
राजीव शर्मा, प्रांतीय सचिव, मप्र शिक्षक संघ
Published on:
25 Dec 2022 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
