20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर लगेंगी 932 दुकानें, 15 थोक दुकानों पर मिलेंगे सबसे सस्ते पटाखे

लॉटरी सिस्टम से निकाल रहे लाइसेंस, विदेशी पटाखा बेचा तो निरस्त होगा लाइसेंस  

2 min read
Google source verification
fire-crackers_shops.png

भोपाल. इस दिवाली शहर में पटाखों Fireworks की 932 दुकानें लगाई जाएंगी। ये दुकानें लिली टॉकीज, कोलार, जंबूरी मैदान, बैरागढ़ के अस्थाई बाजार में लगेंगी। थोक की दुकानें करोंद में लगेंगी जहां सबसे सस्ते पटाखे Cheapest Fireworks मिलेंगे. इस बार ग्रीन पटाखे ही मिलेंगे, जिससे प्रदूषण कम होने के साथ आवाज भी कम होगी। बुधवार को जिला प्रशासन की तरफ से इनके लाइसेंस रिन्यू करने शुरू किए हैं।

दो साल में पटाखा Fireworks कारोबार में कमी आई है लेकिन इस बार पटाखा बाजार में दिवाली की खरीदी शुरु हो गई- पिछले दो साल में पटाखा कारोबार में कमी आई है लेकिन इस बार पटाखा बाजार में दिवाली की खरीदी शुरु हो गई है। फुटकर ग्राहकों के अलावा यहां पटाखे की छोटी दुकान लगाने वाले ग्राहकों भी खरीदारी कर रहे हैं। यहां दुकानों के आसपास पटाखों की कई पेटियां और कार्टन रखे हैं। यहां पर आग से बचाव के इंतजाम नाकाफी है।

इस बार विदेशी पटाखा दुकान पर बिका तो लाइसेंस निरस्त - एडीएम दिलीप यादव का कहना है कि पटाखा दुकानों के आसपास आग से इंतजाम की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में एसडीएम निगरानी करेंगे। इस बार विदेशी पटाखा दुकान पर बिका तो लाइसेंस निरस्त होगा।

करोंद में लगेंगीं थोक की पंद्रह दुकानें
— 1500 केजी आतिशबाजी लायसेंस दुकान फिजा कॉलोनी करोंद रोड पर 15, नर्मदापुरम रोड पर 1, रेलवे फाटक के पास करोंद में 1, ग्राम रतुआ तहसील बैरसिया में 1, जमुनिया झीर में 12, सनसिटी गार्डन के पीछे 4, माधव आश्रम बैरागढ़ में 1, वृंदावन गार्डन मिसरोद रोड में 1 हैं।

आतिशबाजी की बैरसिया रोड पर 3 दुकानें जबकि मिसरोद में 12 दुकानें लगेंगी, बैरसिया में 1 दुकान
— 500 केजी आतिशबाजी की बैरसिया रोड पर 3, मिसरोद में 12, भानपुर चौराहे पर 1, बैरसिया में 1 दुकान।

कोलार में 180, बैरसिया में 188, बैरागढ़ में 110, गोविन्दपुरा में 190 लायसेंस
— 50 केजी फुटकर आतिशबाजी लाइसेंस हुजूर में 64, कोलार में 180, बैरसिया में 188, बैरागढ़ में 110, गोविन्दपुरा में 190, शहर में 120 और टीटीनगर में 80 दुकानों को परमिशन दी गई है।