20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चलाते हुए आए सद्गुरु जग्गी, 30 हजार किमी की कर चुके हैं यात्रा

लाल परेड मैदान पर मुख्‍यमंत्री ने स्‍वागत किया  

2 min read
Google source verification
jaggi.jpg

लाल परेड मैदान पर मुख्‍यमंत्री ने स्‍वागत किया

भोपाल। मिट्टी बचाने का संदेश देने निकले सद्गुरु जग्गी वासुदेव बाइक चलाते हुए भोपाल आए. वे मोटर साइकिल यात्रा लेकर गुरुवार को राजधानी के मोतीलाल स्टेडियम यानि लाल परेड मैदान पर पहुंचें जहां मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्‍वागत किया। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके अनुयायी भी हैं। कार्यक्रम में सदगुरु जग्‍गी उनके अभी तक के अनुभव भी साझा करेंगे.

सद्गुरु के स्वागत के बाद उनकी बाइक यात्रा से जुड़े वीडियो दिखाए - भोपाल में जनअभियान परिषद व ईशा फाउंडेशन के तत्वावधान में सदगुरु जग्‍गी का कार्यक्रम रखा गया है। लाल परेड मैदान पर मिट्टी बचाने के लिए आयोजित इस जन-जागरण अभियान में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है। पूरे मैदान पर टेंट, लाइट लगाई गई हैं। भव्य मंच के अलावा सभी दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां सहित पीने के पानी व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रवेश के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। पंजीयन कराने वाले लोगों पुलिस कंटोल रूम की तरफ से प्रवेश दिया जा रहा है। दूसरे प्रवेश द्वार पर वीआइपी को प्रवेश दियाा गया जबकि पीछे वाले प्रवेश द्वार से सद्गुरु व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश किया। सद्गुरु के स्वागत के बाद उनकी बाइक यात्रा से जुड़े वीडियो दिखाए जाएंगे। सद्गुरु मिट्टी बचाने संबंधी अपने विचार भी रखेंगे।

दो मार्च को यात्रा शुरू करने वाले सद्गुरु अभी तक करीब 30 हजार किमी की यात्रा कर चुके - सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपनी मोटर साइकिल यात्रा लंदन से शुरु की थी. दो मार्च को यात्रा शुरू करने वाले सद्गुरु अभी तक करीब 30 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान वे मोटर साइकिल से यूके, यूरोप, मिडिल-ईस्ट होते हुए 27 देशों की यात्रा पूरी कर चुके हैं. मध्यप्रदेश में वे सागर, विदिशा, सांची होते हुए भोपाल आए हैं। भोपाल से सद्गुरु सीहोर, आष्टा, सोनकच्छ, देवास, इंदौर होते हुए महेश्वर जाएंगे। यहां से वे मुंबई के लिए रवाना होंगे।