
बीमारी के चलते व्हील चेयर पर रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ने खेला मैच, कांग्रेस ने बताया 'चमत्कार'
भोपाल. अपनी बीमारियों के चलते अधिकतर व्हील चेयर पर नजर आने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर वैसे तो कभी गरबा, कत्री बास्केटबॉल खेलती हैं तो कभी ढोल की थाप पर थिरकती भी नजर आ जाती हैं। इन सब के बाद सांसद ठाकुर शनिवार को क्रिकेट के मैदान में गैंदबाज पर चौके-छक्के लगाती नज़र आई हैं। दरअसल, भोपाल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पहुंची साध्वी खुद को रोक नहीं पाई और मैदान में बल्लेबाजी का जोहर दिखाने उतर गईं। प्रज्ञा ठाकुर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसपर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए दुनिया का आठवां अजूबा तक बता दिया है।
आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल में शनिवार को एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम था। आयोजन में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इस दौरान वह भी जोश में आ गई और बल्ला हाथ में लेकर क्रिकेट खेलने लगी। इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा का बास्केटबॉल और गरबा खेलते का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर भी कांग्रेस ने घुटनों के दर्द को लेकर तंज कसा था।
कांग्रेस ने कसा तंज
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने तंज कते हुए लिखा कि, व्हील चेयर पर ज़्यादातर समय नज़र आने वाली, बीमारी के कारण न्यायालय से राहत पाने वाली साध्वी जब क्रिकेट खेलते, फ़ुटबॉल खेलते, समारोह में नृत्य करते दिखती हैं तो ख़ुशी होती है और ऐसा लगता है कि यह कोई आठवां अजूबा है, इस चमत्कार पर तो विश्व के डॉक्टरों को शोध करना चाहिए।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
Published on:
25 Dec 2021 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
