29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी प्रज्ञा लिखेंगी किताब, बोलीं- जेल में कैसे बिताए 9 साल, ‘हिंदू आतंकवाद साजिश का करेंगी पर्दाफाश’

Sadhvi Pragya Thakur Book: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल पहुंचते ही की घोषणा, लिखेंगी किताब, जेल में कैसे गुजारे 9 साल, बोलीं- 'अब चुप नहीं रहूंगी, मेरी किताब उस अन्याय की जिसें मैं और मेरे जैसे कई निर्दोष लोगों ने सहा है...'

2 min read
Google source verification
Bombay High Court notice to former MP Pragya in Malegaon bomb blast case

Bombay High Court notice to former MP Pragya in Malegaon bomb blast case

Sadhvi Pragya Thakur Book: मालेगांव ब्लास्ट मामले (Malegaon Blast case)में बरी हो चुकीं भोपाल से पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह एक किताब (Sadhvi Pragya Thakur Book) लिखने जा रही हैं, जिसमें मालेगांव विस्फोट से जुड़ा हर सच सामने जाएगा। उनका दावा है कि इस किताब में उन्होंने उन घटनाओं और साजिशों का खुलासा किया है जो अब तक जनता से छिपाई गई थीं। ये किताब उनके जीवन पर आधारित (Book Based on Pragya Thakur Life) होगी।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'मैंने जो भुगता है, उसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है। लेकिन अब मैं चुप नहीं रहूंगी। मेरी किताब एक दस्तावेज होगी उस अन्याय की, जिसे मैं और मेरे जैसे कई निर्दोष लोगों ने सहा है।'

भोपाल पहुंचीं प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि इस किताब में जेल में बिताए गए उनके नौ वर्षों का पूरा ब्यौरा होगा। वे लिखेंगी कि किस तरह उन्हें बिना किसी ठोस सबूत के आतंकवाद के आरोप में फंसाया गया, किस तरह मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गईं और किस तरह उन्होंने न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।

मालेगांव विस्फोट की जांच पर उठाए सवाल

साध्वी ने मालेगांव विस्फोट की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियों ने राजनीतिक दबाव में काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि, 'यह एक गहरी साजिश थी, जिसमें कुछ ताकतवर लोगों ने हिंदू आतंकवाद का नैरेटिव खड़ा करने के लिए हमें मोहरा बनाया।'

खुल सकते हैं कई बड़े नाम

प्रज्ञा ठाकुर ने किताब लिखने की यह घोषणा उस वक्त की है, जब कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में कई आरोपियों को बरी कर दिया है और एनआईए की जांच पर सवाल उठ रहे हैं। उनकी किताब आने से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो सकती है, क्योंकि इसमें कुछ बड़े नामों का जिक्र होने की संभावना है।

बता दें कि फिलहाल प्रज्ञा ने किताब का नाम और प्रकाशन तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन साध्वी ने कहा कि इसे जल्द ही पूरा कर प्रकाशित किया जाएगा।