
भोपाल. शाहपुरा थाना इलाके में एसएएफ के 7वी बटालियन का जवान अजीत चौहान ने युवती के भाई और मां को गोली से भून दिया। सनकी आशिक बने जवान अपनी सरकारी राइफल से 10 राउंड फायर किये जिसमें से दो गोली युवती के भाई और मां को लग गई। जवान के पास सरकारी एसएलआर राइफल थी जिससे घटना को अंजाम दिया गया है। 10 गोलियों में से 1 गोली लगी युवती के भाई को और दूसरी गोली लगी मां के पैर में लगी है। बताया जा रहा है कि शादी न होने के विवाद के चलते की थी आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग की है। युवती के भाई और मां को अस्पताल में भर्ती, करवाया जहां भाई की मौत हो गई है। जवान की तैनाती डीआईजी बंगला स्थित संघ के समिधा कार्यालय में थी । घटना के बाद आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक आरोपी जवान एसएसएफ की सातवीं वाहिनी में पदस्थ है। जवान अजीत सिंह चौहान की सगाई एक साल पहले ही हुई थी। आरोपी की मंगेतक एक निजी बैंक में काम करती है। आरोपी जवान शक्की मिजाज का है। सगाई के बाद दोनों में कई बार झगड़ा होता रहता था। वजह थी बैंक में काम करने वाले युवको से मंगेतर का बात करना।
मंगलवार की देर रात जवान अजीत सिंह अपनी सरकारी एसएलआर राइफल लेकर होने वाली ससुराल जा पहुंचा और विवाद शुरु हो गया। हंगामा बढ़ता देख मंगेतर ने सगहाई तोड़ने की बात कही बस फिर क्या था आरोपी का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया और उसने सरकारी रायफल से गोलीबारी शुरु कर दी। गोलीबारी में मंगेतर का भाई रितिक घायल हो गया एक गोली उसके पेट से पार निकल गई। उसके बाद भी जवान ने गोलियां चलाना बंद नहीं किया दूसरी गोली लड़की की मां के पैर में जा लगी। घटना में 10 गोलियां चलने के बाद आरोपी के परिवार के लोगों ने पकड़ा और एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की सूचने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रितिक की मौत हो गई। पुलिस नें आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
31 Mar 2021 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
