25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री का हमला, बोले- जनता को धर्म का ‘क्लोरोफॉर्म’ सुंघा रही भाजपा, इस मुद्दे पर बात नहीं करती

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने हालही में रिलीज होने के साथ साथ प्रदेश में टैक्स फ्री की गई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
News

पूर्व मंत्री का हमला, बोले- जनता को धर्म का 'क्लोरोफॉर्म' सुंघा रही भाजपा, इस मुद्दे पर बात नहीं करती

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने हालही में रिलीज होने के साथ साथ प्रदेश में टैक्स फ्री की गई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया द्वारा पिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश के लोगों को धर्म का क्लोरोफॉर्म सुंघाने में जुटी हुई है। ये सारी नौटंकी भाजपा को ही शोभा देती है। जब-जब कांग्रेस को समय मिलेगा तो फिल्म देखने चले जाएंगे, हम बीजेपी वालों की तरह इसे लेकर माहौल नहीं बनाएंगे।'


शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी सदस्यों की बैठक में शामिल हुए सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया बातचीत के दौरान कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'मुझे ये बताइये कि, क्या पृथ्वीराज चौहान बीजेपी के घर में पैदा हुए हैं? उनके महिमामंडन का पूरा श्रेय भाजपा सरकार लेती है। इसके पहले कश्मीर फाइल मूवी के दौरान में देखा गया था, लेकिन राजनीतिक लाभ की गणित बीजेपी को ज्यादा आती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस तरह की मिथ्या बातों से दूर रहती है।'

यह भी पढ़ें- आम लोग भी कर सकते हैं महाकाल भस्म आरती में वीआईपी दर्शन, सिर्फ इतने दिनों के लिए है ये व्यवस्था


'जनता को धर्म का क्लोरोफॉर्म सुंघा रही भाजपा'

सज्जन वर्मा ने कहा, 'जब भी भाजपा को, पीएम मोदी को या सीएम को विकास पर बात करने की नौबत आती है, वो देश के लोगों को धर्म का क्लोरोफॉर्म सुघा देते हैं। इसमें आरएसएस की अहम भूमिका रहती है। धीरे-धीरे जिस तरह से डॉक्टर द्वारा मरीज को ऑपरेशन के पहले क्लोरोफॉर्म से दिया जाता है, ताकि ऑपरेशन के समय तकलीफ न हो उसी तरह बीजेपी देश मे जनता को धर्म जाति, मंदिर, मस्जिद का क्लोरोफॉर्म सुंघाने में जुटी है। जबकि, इसे विकास के मुद्दों पर अबतक कितना काम कर लेना चाहिए था।


इस तरह दिया जा रहा देशवसियों को क्लोरोपॉर्म

किसान भाई अपने परिश्रम की बात ना करें, बेरोजगार युवा रोजगार की बात ना करें, महिलाएं मंहगाई की बात न करें। इसलिए इन्हें सिर्फ धर्म क्लोरोफॉर्म सुंघाते रहो।' उन्होंने कहा कि, 'ये क्लोरोफॉ्रम फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'द कश्मीर फाईल्स' के जरिए हालही में देश के लोगों को दिया गया है।'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, इस शहर में अचानक सामने आने लगे मरीज


कार्यालय में कांग्रेस की अहम बैठक

आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार बैठक का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस पार्टी के गांधी भवन कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार मौजूद रहे।

क्या आप सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं? करें ये उपाय