scriptSalary of government employees of MP is less than 20 states of India | MP Government Employees Salary देश के 20 राज्यों से कम है एमपी के सरकारी कर्मचारियों का वेतन | Patrika News

MP Government Employees Salary देश के 20 राज्यों से कम है एमपी के सरकारी कर्मचारियों का वेतन

locationभोपालPublished: Jul 25, 2023 01:19:16 pm

Submitted by:

deepak deewan

MP Government Employees Salary एमपी के सरकारी कर्मचारियों का वेतन कई राज्यों से कम है। हम बात कर रहे हैं देश भक्ति जनसेवा...जैसे ध्येय वाक्यों को चरितार्थ करने वाले प्रदेश के खाकी वर्दीधारियों की जोकि कम वेतन से परेशान हैं।

salary.png
एमपी के सरकारी कर्मचारियों का वेतन कई राज्यों से कम
MP Government Employees Salary एमपी के सरकारी कर्मचारियों का वेतन कई राज्यों से कम है। हम बात कर रहे हैं देश भक्ति जनसेवा...जैसे ध्येय वाक्यों को चरितार्थ करने वाले प्रदेश के खाकी वर्दीधारियों की जोकि कम वेतन से परेशान हैं। आरक्षक से निरीक्षक तक एक लाख पुलिस वाले संगठन नहीं बना सकते इसलिए संघर्ष कर रहे हैं। हाल ये है कि इन वर्दीधारियों को 24 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी साप्ताहिक अवकाश तक नहीं मिल रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.